राजस्थान में 6 दिनों के लिए बारिश पर ब्रेक, IMD ने बताया इस तारीख से फिर एक्टिव होगा मानसून
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश थमने के बाद अब राजस्थान में धूप का असर बढ़ रहा है. एक ही दिन में तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, बालोतरा और चूरू में गर्मी ज्यादा सता रही है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में इस बार मानसून खूब महरबान रहा. तय समय से 10 दिन पहले 17 जून को दस्तक देने वाले मानसून ने जून, जुलाई और अगस्त में खूब बारिश की. सितंबर के पहले सप्ताह तक भी कई जिलों में भारी बारिश हुई. अब मौसम शांत हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है.
इस बार कितनी हुई बारिश?
राजस्थान में मानसून की शुरुआत शानदार रही. 17 जून को एंट्री के साथ पहले दो दिनों में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई. जून और जुलाई के 40 दिनों में कुल 508 एमएम बारिश हुई. अगस्त का पहला पखवाड़ा शांत रहा लेकिन दूसरे पखवाड़े में फिर बारिश का दौर शुरू हुआ. सितंबर के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश, खासकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में जमकर बारिश हुई. बाड़मेर में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए. बीते 15 दिनों में 400 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
गर्मी ने फिर दिखाया जोर
बारिश थमने के बाद अब राजस्थान में धूप का असर बढ़ रहा है. एक ही दिन में तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, बालोतरा और चूरू में गर्मी ज्यादा सता रही है. बुधवार को चूरू में सबसे ज्यादा 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें...
- बाड़मेर: 34.9 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी: 34.7 डिग्री सेल्सियस
- श्रीगंगानगर: 34.4 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर: 34.2 डिग्री सेल्सियस
- अलवर: 34.0 डिग्री सेल्सियस
- फतेहपुर: 33.9 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर: 33.8 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर: 33.6 डिग्री सेल्सियस
- कोटा: 32.9 डिग्री सेल्सियस
- उदयपुर: 31.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है लेकिन 17 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां फिर शुरू हो सकती हैं.