झुंझुनूं: युवती का शव खेत में मिला, प्रेम-प्रसंग और दूसरे युवक से बातचीत के बाद झगड़े की ये कहानी पता चली
राजस्थान के झुंझुनूं में 19 साल की युवती टीना मेघवाल की खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी गई. आरोपी बंटी मेघवाल फरार है। परिजनों ने गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार किया और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आंदोलन की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT

राजस्थान के झुंझुनूं में एक 19 साल की युवती का शव 7 सितंबर को खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिवार ने बंटी मेघवाल पर शक जताकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की. परिजन अड़ गए कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. मुख्य आरोपी बंटी फरार है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ा बावनी क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 19 साल की टीना मेघवाल को उसका दोस्त बंटी मेघवाल घर से बाहर खेत में बुलाकर ले गया. बताया जा रहा है कि खेत में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर बंटी ने उसकी चुन्नी से गला घोंट दिया. अगले दिन सुबह खेत में युवती का शव मिला.
क्यों हुआ झगड़ा?
बताया जा रहा है कि बंटी को शक था कि टीना किसी और युवक के साथ बातचीत कर रही है. इसपर वो काफी नाराज था. उसने टीना को खेत में मिलने के लिए बुलाया. वहां इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बंटी ने ही गुस्से में आकर टीना की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें...
मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
बीकानेर की शेरनी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने क्या कहा?