झुंझुनूं: युवती का शव खेत में मिला, प्रेम-प्रसंग और दूसरे युवक से बातचीत के बाद झगड़े की ये कहानी पता चली

News Tak Desk

राजस्थान के झुंझुनूं में 19 साल की युवती टीना मेघवाल की खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी गई. आरोपी बंटी मेघवाल फरार है। परिजनों ने गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार किया और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आंदोलन की चेतावनी दी.

ADVERTISEMENT

Jhunjhunu girl murder, Tina Meghwal case, Banti Meghwal accused, Rajasthan crime news, Rajendra Gudha protest
तस्वीर: युवती की हत्या, प्रेमी फरार, परिजनों किया विरोध प्रदर्शन.
social share
google news

राजस्थान के झुंझुनूं में  एक 19 साल की युवती का शव 7 सितंबर को खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिवार ने बंटी मेघवाल पर शक जताकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की. परिजन अड़ गए कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. मुख्य आरोपी बंटी फरार है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा. 

क्या है पूरा मामला? 

मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ा बावनी क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 19 साल की टीना मेघवाल को उसका दोस्त बंटी मेघवाल घर से बाहर खेत में बुलाकर ले गया. बताया जा रहा है कि खेत में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर बंटी ने उसकी चुन्नी से गला घोंट दिया. अगले दिन सुबह खेत में युवती का शव मिला.

क्यों हुआ झगड़ा?  

बताया जा रहा है कि बंटी को शक था कि टीना किसी और युवक के साथ बातचीत कर रही है. इसपर वो काफी नाराज था. उसने टीना को खेत में मिलने के लिए बुलाया. वहां इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बंटी ने ही गुस्से में आकर टीना की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :  

बीकानेर की शेरनी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने क्या कहा?
 

    follow on google news