राजस्थान में बारिश पर लगेगा ब्रेक, IMD ने 11 सितंबर से इस नए बदलाव का जारी किया अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान लगाया है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान लगाया है. 11 सितंबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. सड़कें जलमग्न थीं, जिससे किसानों और आम आदमी को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण स्कूलों को भी बंद करना पड़ा, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ा. हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह बारिश खुशी भी लेकर आई, क्योंकि सालों से सूखी पड़ी नदियों में पानी लौट आया था.
बारिश में कमी की उम्मीद
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार से ही बारिश की गतिविधियों में कमी आने की पूरी संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में अगले एक सप्ताह तक केवल छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
पश्चिमी राजस्थान में भी आने वाले दिनों में बारिश में तेजी से गिरावट होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 11 सितंबर से इस क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद इसमें भी कमी आएगी.
पिछले 24 घंटें में बारिश
बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश सिरोही जिले के माउंट आबू में 65.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.