जयपुर में तेज रफ्तार कार ने CM भजनलाल के काफिले में घुस मारी टक्कर, हादसे में ASI की मौत, कई घायल

शरत कुमार

घायलों को खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल लेकर गए. जीवन रेखा अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत उपचार करना शुरू किया. 2 पुलिसकर्मियों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मुख्यमंत्री ने खुद ट्रैफिक रोकने से किया था मना.

point

काफिले में गलत साइड से घुसी तेज रफ्तार कार.

जयपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 4 पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत अभी गंभीर है. 

घायलों को खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल लेकर गए. जीवन रेखा अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत उपचार करना शुरू किया. 2 पुलिसकर्मियों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख 

सीएम भजनलाल शर्मा ने फेसबुक पर इस हादसे की जानकारी शेयर करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा- 'आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) श्री सुरेंद्र जी के निधन व अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है। इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति'

यह भी पढ़ें...

ट्रैफिक रोकने से सीएम ने खुद किया था मना 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रैफिक रोकने से इनकार कर दिया था. इनके पहलेउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का काफिला गुजरा था. इसके बाद सीएम भजनलाल का काफिला गुजर रहा था. इतने में जगतपुरा के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार काफिले में घुस गई. काफिले में की कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर पवन कुमार रॉन्ग साइड से कार लेकर घुसा. पवन कुमार गल्फ में कार ड्राइविंग करता है.

यह भी पढ़ें: 

जयपुर : सिंगर सोनू निगम CM भजनलाल पर क्यों भड़क गए, Video पोस्ट कर बोले- आप आया मत करो

    follow on google news
    follow on whatsapp