Mehwish-Rehman Love Story: प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से आई मेहविश है जासूस? आरोप पर मिला ये जवाब

विजय चौहान

सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान ने आई मेहविश भी इन दिनों चर्चा में है. सरहद पारकर अपने प्यार रहमान से मिलने पहुंची मेहविश को भारत खूब पसंद भी आ रहा है. वह अपने ससुराल में काफी खुश नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान ने आई मेहविश भी इन दिनों चर्चा में है. सरहद पारकर अपने प्यार रहमान से मिलने पहुंची मेहविश को भारत खूब पसंद भी आ रहा है. वह अपने ससुराल में काफी खुश नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उसने चूरू में अपने ससुराल आते ही पूरा घर-परिवार का कामकाज संभाल लिया है. हालांकि इस प्रेम कहानी में रहमान और मेहविश ही नहीं, बल्कि तीसरा किरदार भी है. वह है रहमान की पहली पत्नी फरीदा, जो अभी भादरा (हनुमानगढ़) रह रही है. वहीं, मेहविश ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए बताया कि वह इस्लामाबाद में रहती थी. वहां उसके भाई और बहन भी रहते हैं. उसका वहां ब्यूटी पार्लर भी रहा है.

इधर, रहमान की मां को भी पाकिस्तान से आई बहू काफी पसंद है. वह पिछले दो साल से उससे बात भी करती रही है और उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने इसे पसंद किया है तो मैं बेटे के साथ हूं. रहमान की मां जैतून बानो का कहना है कि फरीदा की अपने पति रहमान के साथ बिल्कुल नहीं बनती थी, उसे समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी. उसने 12 साल में कभी दहेज का मुकदमा नहीं करवाया तो अब क्यों करवा रही है?

 

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया निकाह

रहमान से मिलने के लिए बेकरार मेहविश को उसके परिवार वाले खुद उसे बाघा बॉर्डर छोड़कर गए हैं. वह यहां आकर रहमान के परिवार से मिलकर बहुत खुश है. मेहविश ने कहा कि शौहर खुदा के बराबर होता है, उसकी इज्जत करनी चाहिए. उसने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद धीरे-धीरे बातें हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ. जिसके बाद मेहविश ने अपने प्यार का इजहार रहमान से कर दिया. पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में और फिर सऊदी अरब में मक्का में जाकर निकाह कर लिया.

फरीदा ने मेहविश को बताया जासूस

वही रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने मेहविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाया. जिस पर मेहविश ने जवाब देते हुए कहा कि रहमान उसके शौहर है और अल्लाह ने उन्हें मिलवाया है. उनकी जोड़ी अल्लाह ने बनाई है, वह अपने प्यार के खातिर यहां आई है. उसने कहा कि उसे पता है वह कैसी है. कोई उसे पर आरोप लगाता है तो लगाता रहे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेहविश के मुताबिक उसके सभी दस्तावेज पुलिस ने चेक किए हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp