Rajasthan Politics: 6-7 पन्नों में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब, सामने आई ये डिटेल
Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. आज अल सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को 6 से 7 पन्नों में अपना जवाब लिखकर भेजा है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. आज अल सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को 6 से 7 पन्नों में अपना जवाब लिखकर भेजा है. दो दिन पहले किरोड़ीलाल मीणा को प्रदेशाध्यक्ष की ओर से नोटिस जारी किया गया था.
जानकारी के अनुसार, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नोटिस में अपने आप को अनुशासित कार्यकर्ता बताया है और पिछली सरकार में किए धरना प्रदर्शन का जिक्र भी किया है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है उन्होंने बीजेपी आलाकमान से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने नोटिस के जवाब में बताया कि उन्हें फोन टैप होने की जानकारी मिली थी.
आपको बता दें किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमागढ़ में बयान दिया था कि उनकी जासूसी हो रही है और फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए थ.। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किरोड़ी लाल मीणा से तीन दिन में कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसका आज किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया है, हालांकि 6 से 7 पन्नों में किरोड़ी लाल मीणा ने क्या जवाब दिया इसका पता नहीं चल पाया है.
पार्टी अनुशासन पर सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नोटिस में किरोड़ी लाल मीणा को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. यह कदम तब उठाया गया जब मीणा ने राज्य सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की और कई आरोप लगाए. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इस प्रकार की बयानबाजी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. मीणा द्वारा सार्वजनिक रूप से सरकार की आलोचना करने को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता माना है. इसी के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस का विरोध और सदन में हंगामा
मीणा के आरोपों ने विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जासूसी के आरोपों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा भी किया. इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति को और अधिक गरमा दिया है.