Rajasthan: कांग्रेस ने टीकाराम जूली को बनाया नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे गोविंद सिंह डोटासरा
Congress Announced The Leader Of Opposition: कांग्रेस ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT

Congress Announced The Leader Of Opposition: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का ऐलान कर दिया है. टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस ने इस बार नेता प्रतिपक्ष के पद पर दलित चेहरे को जिम्मेदारी देकर बड़ा दांव खेला है. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में ऐसा पहली बार होगा जब किसी दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हो.
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं. वह पहले गहलोत सरकार में राज्य मंत्री थे. बाद में उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. टीकाराम जूली अलवर के कद्दावर कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के नजदीकी भी माने जाते हैं. उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने में भंवर जितेंद्र सिंह का अहम रोल माना जा रहा है.
गोविंद सिंह डोटासरा बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष
वहीं कांग्रेस पार्टी ने यह भी बताया है कि गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन करके कोई बड़ा रिस्क मोल नहीं लेना चाहती. इसके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को डिफेंड करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी किसी अन्य चेहरे पर दांव नहीं खेलना चाहती.