राजस्थानः 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी किया आदेश, जानें
Rajasthan Board Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है. अब 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 4 को होगी. दरअसल, राज्य सरकार ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित कर दिया था. जिसके चलते बोर्ड परीक्षा में यह बदलाव किया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Board Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है. अब 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 4 को होगी. दरअसल, राज्य सरकार ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित कर दिया था. जिसके चलते बोर्ड परीक्षा में यह बदलाव किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा ने संशोधित आदेश जारी कर दिए है. जिसके चलते 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई. 10वीं बोर्ड की गणित, 12वीं बोर्ड की कंप्यूटर विज्ञान और आईटी की परीक्षा 4 अप्रैल को होगी.
गौरतलब है कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. वहीं, सैकण्डरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरूवार 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी. बोर्ड परीक्षा में इस सत्र के लिए 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है. जिसमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72, सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.