'35 महीने बाद राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार', बाड़मेर में हेमाराम चौधरी के समर्थन में जमकर गरजे सचिन पायलट
Sachin Pilot news: राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. बाड़मेर में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के समर्थन में गरजे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि अगले 35 महीनों में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जनसभा में पायलट ने भाजपा सरकार को सीमांकन, नरेगा, पेंशन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर घेरा। जानिए पायलट के पूरे भाषण की बड़ी बातें.

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने बाड़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. पायलट ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले 35 महीनों में राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी.
हेमाराम चौधरी की ईमानदारी की मिसाल दी
बाड़मेर में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा दिए जा रहे धरने में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट ने उन्हें प्रदेश की 'ईमानदारी की आवाज' बताया. पायलट ने कहा, "हेमाराम जी को राजनीति में 47 साल हो गए हैं, लेकिन उनके दामन पर एक भी छींटा नहीं है. यह हम सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व की बात है." उन्होंने याद दिलाया कि 2018 में हेमाराम जी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके अनुरोध पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
सीमांकन के मुद्दे पर सरकार को घेरा
पायलट ने जिलों और पंचायतों की सीमाओं में किए जा रहे बदलावों (सीमांकन) को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना किसी जनसुनवाई या जनप्रतिनिधियों से चर्चा किए, मनमाने तरीके से सीमाएं बदल रही है. पायलट ने कहा, "प्रशासनिक कदमों का एक तरीका होता है, लेकिन यहां 31 तारीख को गुपचुप तरीके से आदेश निकाल दिए गए. यह सब सिर्फ जाति और धर्म के आधार पर चुनाव जीतने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें...
"35 महीने बचे हैं, फिर आएगा हमारा राज"
वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि सरकार नरेगा और पेंशन जैसी योजनाएं बंद कर रही है, जिसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, "अभी 35 महीने बचे हैं, इसके बाद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का राज बनने वाला है. लेकिन इन 24 महीनों में हमें सरकार की मनमानी, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुस्तैदी से लड़ना होगा."
विधानसभा में गूंजेगा मुद्दा
पायलट ने भरोसा दिलाया कि सीमांकन और जनता के हक की इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी विधानसभा के अंदर भी पूरी मजबूती से उठाएगी. उन्होंने अंत में 'चाचा-भतीजा' (हेमाराम और खुद) की जोड़ी का जिक्र करते हुए नारा दिया, "हेमाराम जी आप संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं."










