Rajasthan: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- 'हमारा सरकारों से मोहभंग, जो सरकार आएगी वो करवाएगी गोहत्या'

Himanshu Sharma

Alwar: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचाय स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अलवर पहुंचे. अलवर से उन्होंने राजस्थान यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमारा सरकारों से मोहभंग हो चुका है. हम जान गए हैं कि कोई भी सरकार और किसी भी नाम से आए और कोई भेष चोला धारण कर आए, वो गाय की हत्या करवाएगी. इसलिए हमने नेताओं और पार्टियों से मोहभंग कर लिया है. अब हम मतदाताओं को संकल्पित करा रहे हैं, यदि 33 करोड़ लोग गाय के लिए संकल्प करें तो गोरक्षा हो जाएगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news
follow on google news
follow on whatsapp