Satish Poonia की विदाई के बाद जाट समाज में उबाल, बीजेपी को वोट बैंक खिसकने का डर!

ADVERTISEMENT
rajasthan caste equation
राजस्थान में चुनावी साल में बीजेपी ने सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा कर ब्राह्मण चेहरे सीपी जोशी पर बहुत बड़ा जोखिम लें लिया हैं। जिसके बाद जाट समुदाय में खासी मायूसी है। ऐसे में सतीश पूनिया की विदाई के बाद बीजेपी को जाट वोट बैंक खिसकने का डर भी सता रहा है। अब जाट वोट बैंक बीजेपी से शिफ्ट होकर कांग्रेस में जायेगा या फिर जाट चेहरे हनुमान बेनीवाल को जाट समुदाय एकमुश्त होकर समर्थन करेंगे, इस पर सवाल बरकरार है।
rajasthan caste equation