संसद सत्र खत्म होने के बाद चाय पर साथ दिखे PM मोदी और प्रियंका गांधी, क्या बातचीत हुई.. सामने आई डिटेल!
संसद सत्र के आखिरी दिन चाय पार्टी में पीएम मोदी और प्रियंका गांधी की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों के बातचीत भी हुई. इस दौरान पीएम ने हल्के अंदाज में विपक्ष के विरोध पर चुटकी ली और कुछ सांसदों के अच्छे काम की तारीफ भी की.

संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष और सरकार के बीच खूब बहस हुई. लेकिन जब सत्र का आखिरी दिन आया और सदन की कार्यवाही खत्म हुई तो माहौल पूरी तरह बदल गया. परंपरा के मुताबिक, सत्र के समापन पर एक चाय पार्टी रखी गई, जिसमें पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता एक साथ नजर आए.
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी की मुलाकात
इस चाय पार्टी की सबसे खास बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मुलाकात रही. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. तस्वीरों में दोनों ही नेता काफी सहज और मुस्कुराते हुए नजर आए.

वायनाड को लेकर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी से उनके चुनाव क्षेत्र 'वायनाड' (केरल) के बारे में बात की. प्रधानमंत्री ने बहुत ही सकारात्मक तरीके से प्रियंका से वहां के हाल-चाल पूछा. इसे एक शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
सांसदों ने रखी अपनी मांग
चाय पीते समय सांसदों ने प्रधानमंत्री के सामने कुछ सुझाव भी रखे. सांसदों ने कहा कि नए संसद भवन में एक ऐसा हॉल होना चाहिए जहां सभी नेता बैठकर चर्चा कर सकें. इसके अलावा, सांसदों ने यह भी कहा कि देर रात तक काम करके बिल पास करना थोड़ा थकाने वाला होता है, इसलिए सत्र का समय थोड़ा बढ़ाया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री का मजाकिया अंदाज
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में विपक्ष पर चुटकी भी ली. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि विपक्ष के हंगामे की वजह से सत्र थोड़ा छोटा रहा. हालांकि, उन्होंने विपक्षी सांसद एनके प्रेमचंद्रन की तारीफ भी की. पीएम ने कहा कि प्रेमचंद्रन हमेशा पूरी तैयारी के साथ सदन में आते हैं, जो एक अच्छी बात है.










