Dausa: चंद्रशेख़र रावण के निशाने पर एक साथ आई कांग्रेस-बीजेपी !
Dausa: Congress-BJP came together on the target of Chandrashekhar Ravan!
ADVERTISEMENT
Dausa: Congress-BJP came together on the target of Chandrashekhar Ravan!
दौसा पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने कांग्रेस और बीजेपी पर एक साथ निशाना साधा। भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण का दिल्ली से झुंझुनूं किसान महापंचायत में जाते वक्त बुधवार को दौसा कलेक्ट्रेट और एक्सप्रेसवे पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रावण ने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जितेन्द्र मेघवाल, इंद्र कुमार मेघवाल, ओमप्रकाश रैगर व कार्तिक भील समेत दलित उत्पीड़न की घटनाओं में सरकार ने पीड़ित परिवारों के साथ न्याय नहीं किया। आज भी पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों पर कटाक्ष करते हुए चंद्रशेखर ने कहा यहां विधानसभा चुनाव आने वाले हैं इसलिए कांग्रेस सरकार लोगों को कुछ समय राहत के नाम पर प्रलोभन देने का काम कर रही है। लेकिन राजस्थान के लोग कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों को अच्छी तरह समझ चुके हैं। इसका जवाब चुनावों में कांग्रेस को मिल जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Dausa: Congress-BJP came together on the target of Chandrashekhar Ravan!
ADVERTISEMENT