धौलपुर में एक प्यार का दर्दनाक अंत हो गया. युवती की सगाई के बाद लाश मिली. जांच में सामने आया कि उसकी गलाकर दबाकर हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस अपराधी तक पहुंच गई. जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था. किसी फिल्मी सीन की तरह...तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती. पहले साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. फिर आरोपी प्रयांशु गोयल को जैसे ही पता चला कि जिसके साथ वो सात फेरे लेने के सपने संजो रहा था उस पूजा की सगाई किसी और युवक के साथ हो गई. अब वो किसी और की दुल्हन बनने वाली थी. इधर ये बात प्रियांशु को इतनी नागरवार गुजरी कि वो पूजा को मिलने के लिए बुलाया. यहां उसने एक साथ घर छोड़कर भाग जाने का प्रस्ताव रखा. पूजा ने इनकार किया तो प्रियांशु ने आपा खो दिया और पूजा का गला दबाकर हत्या कर दी. प्रियांशु पूजा की भाभी का भाई था. उसका अक्सर घर में आना-जाना था. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इधर पूजा के घर वालों को पता चला तो उन्होंने प्रियांशु से मिलने पर पाबंदी लगा दी और उसकी शादी कहीं और तय कर दी.