पोकरण में युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर बड़ा हादसा, जैसलमेर में छात्रावास पर गिरा तेजस विमान, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT
राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एयरक्राफ्ट पोकरण (pokran) युद्धाभ्यास में जा रहा था. इसी दौरान जैसलमेर के जवाहर नगर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ.
राजस्थान (rajasthan) के जैसलमेर में रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ANI के मुताबिक भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस (Tejas) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एयरक्राफ्ट पोकरण (pokran) युद्धाभ्यास में जा रहा था. इसी दौरान जैसलमेर के जवाहर नगर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. गनीमत यह रही कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट मेघवाल छात्रावास पर गिरा था. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है.










