Baba Balaknath: तिजारा बीफ मंडी को लेकर बाबा बालकनाथ ने इनपर लगाए गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT
तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ शुक्रवार को किशनगढ़ बास पहुंचे. वहां उन्होंने जंगल में लगने वाली बीफ मंडी की जगह का निरीक्षण किया.
तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने बीफ मंडी को लेकर अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नेता और अधिकारी दोनों की मिली भगत से बीफ मंदी चल रही थी. गो तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस सभी को ढूंढ-ढूंढ कर निकालेगी. कांग्रेस के गड़े हुए मुर्दे बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी मुद्दों पर नजर रखते हैं. बड़े मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ शुक्रवार को किशनगढ़ बास पहुंचे. वहां उन्होंने जंगल में लगने वाली बीफ मंडी की जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होने चाहिए. Video में देखिए बाबा ने और क्या कहा?