Nagaur: कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखी ‘गुजबाज़ी’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Nagaur: ‘Gujbaazi’ was also seen in the district level program of Congress!

social share
google news

ऐसा लगता है मानो कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी टशन ऊपर ही नहीं बल्कि निचले स्तर पर भी है। नागौर जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बीस सूत्री के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत और प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नव नियुक्त पीसीसी,सचिव,सदस्य और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नागौर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमे 1.जिला अध्यक्ष,1 संगठन महामंत्री, 15 उपाध्यक्ष, 20 महासचिव ,1 कोषाध्यक्ष, 30 सचिव पद पर नेता मनोनीत किए गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने क्रम वाई लिस्ट जारी की थी, जिसके हिसाब से ही नेताओं का स्वागत होना था लेकिन जिला अध्यक्ष नागौर प्रभारी और पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने जिस तरह से नेताओं का स्वागत किया उससे नाराज होकर नवनियुक्त नागौर कॉन्ग्रेस पार्टी कोषाध्यक्ष अनवर अली गहलोत ने जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर आप हमें सम्मानित नहीं कर सकते तो हमें घर वापस भेज दीजिए, अगर सम्मान करना है तो उसी तरह से होगा, जिस तरह से पार्टी ने क्रमवार लिस्ट बनवाकर भेजी है। इस कहासुनी के दौरान नागौर के पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी लांबा से कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी देखने को मिली। वहीं कुम्हारी निवासी फरीद खान ने पूर्व एमएलए हबीबुर्रहमान के हाथ से सम्मान वाला दुपट्टा पहनने से इनकार कर दिया।

Nagaur: ‘Gujbaazi’ was also seen in the district level program of Congress!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT