ADVERTISEMENT

IPL 2025 Orange Cap
IPL में हमेशा से हर बल्लेबाज का सपना ऑरेंज कैप हासिल करना रहा है. यह कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है, जो सबसे ज्यादा रन बनाता है. इस कैप की खास बात यह है कि ये पूरे टूर्नामेंट के दौरान बदलती रहती है, जैसे ही कोई नया खिलाड़ी अधिक रन बनाता है. यह कैप उसके पास चले जाती है. मैच के दौरान केवल वही बल्लेबाज इस कैप को पहनकर मैदान में खेल सकता है, जिसके सबसे अधिक रन हैं. टूर्नामेंट के अंत में जिस बल्लेबाज को आधिकारिक रूप से यह कैप सौंपी जाती है. इस वर्ष अभी तक इस कैप के दावेदार LSG के निकोलस पूरन चल रहें हैं. 2024 में विराट कोहली ने इस कैप को हासिल किया था. डेविड वॉर्नर ने 3 बार यह कैप जीती है, जो IPL में अभी तक सबसे ज्यादा है. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल यह 2-2 बार जीत चुके हैं. IPL में अभी तक 10 बार विदेशी खिलाड़ियों ने और 7 बार भारतीय खिलाड़ियों ने इस कैप को हासिल किया है, ऑरेंज कैप विजेता 6 भारतीय खिलाड़ी हैं: सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली (2 बार विजेता), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, और शुभमन गिल।और देखें >

• Orange Cap
Runs
Matches
Hs. Score
ADVERTISEMENT
IPL 2025 In Numbers
ADVERTISEMENT
एशिया कप 2025: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
आईपीएल 2025 कब से शुरू हुआ और कब खत्म होगा?
आईपीएल 2025 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल कितने मैच होंगे?
आईपीएल 2025 का उद्घाटन और फाइनल मैच कहां आयोजित होगा?
आईपीएल 2024 का विजेता कौन था और फाइनल में किस टीम को हराया?
आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण (Live Telecast) कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कहां उपलब्ध होगी?
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी और इसे कौन संचालित करता है?
रिलेटेड न्यूज
और देखेंADVERTISEMENT