एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जर्सी पर उर्दू में ये छोटा सा क्या लिखा हुआ था?

न्यूज तक डेस्क

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/5

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है. हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के मैच की खूब चर्चा हो रही है

2.

2/5

इस मैच के दौरान सबका ध्यान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की नई जर्सी पर गई. अगर आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नई जर्सी को गौर से देखें तो आपको उन खिलाड़ियों के टीसर्ट पर नंबर के नीचे उर्दू भाषा में लिखा कुछ नजर आएगा.

3.

3/5

पाकिस्तान के पहले के जर्सी पर ये नहीं लिखा हुआ था. हाल ही में पाकिस्तान ने अपने देश के क्रिकेट टीम की जर्सी में यह नया बदलाव किया है. ऐसे में आपको भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि इस जर्सी में आखिर उर्दू में क्या लिखा हुआ है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़यों की जर्सी के नंबर के नीचे उर्दू में "पाकिस्तान" लिखा हुआ है.

4.

4/5

पाकिस्तान के पहले के जर्सी पर ये नहीं लिखा हुआ था. हाल ही में पाकिस्तान ने अपने देश के क्रिकेट टीम की जर्सी में यह नया बदलाव किया है. ऐसे में आपको भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि इस जर्सी में आखिर उर्दू में क्या लिखा हुआ है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़यों की जर्सी के नंबर के नीचे उर्दू में "पाकिस्तान" लिखा हुआ है.

5.

5/5

मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले तो बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन कुलदीप यादव (3 विकेट, 18 रन) और अक्षर पटेल (2 विकेट, 18 रन) की फ‍िरकी के आगे पाकिस्तान टीम 127/ 9 का स्कोर ही बना सकी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp