17 सितंबर 2025 से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, सूर्य-बुध की युति बनाएगी बुधादित्य राजयोग

social share
google news
1

1/7

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की कुछ खास युतियां जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती हैं. ऐसी ही एक शुभ युति 17 सितंबर 2025 को बनने जा रही है, जब सूर्य और बुध कन्या राशि में एक साथ आएंगे. इस संयोग से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो तीन राशियों के लिए विशेष रूप से भाग्यशाली साबित हो सकता है. 

2

2/7

इस दौरान इन राशियों को करियर में उन्नति, आर्थिक लाभ और पारिवारिक सुख मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं, कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां और क्या होगा असर.

3

3/7

धनु राशि: करियर और व्यापार में मिलेगी सफलता
धनु राशि वालों के लिए सूर्य और बुध की युति करियर और व्यापार के क्षेत्र में शानदार अवसर लेकर आएगी. यह युति आपके कर्म और व्यवसाय के घर में बनेगी, जिससे नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. 

4

4/7

सिंह राशि: धनलाभ और आत्मविश्वास में होगी वृद्धि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह युति धन और संपत्ति के क्षेत्र में बन रही है. इस कारण आपको अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. अगर आप नौकरी बदलने या उच्च पद की तलाश में हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. 

5

5/7

वृश्चिक राशि: आय में वृद्धि और निवेश से लाभ
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य-बुध की युति आय और लाभ के घर में बन रही है. इस अवधि में आपकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के योग हैं. शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी में भी लाभ की संभावना है.

6

6/7

बुधादित्य राजयोग का महत्व
ज्योतिष में सूर्य और बुध की युति को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह योग व्यक्ति को बुद्धिमानी, आत्मविश्वास और आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है. खास तौर पर कन्या राशि में बनने वाला यह योग करियर, व्यापार और धन से जुड़े मामलों में विशेष रूप से प्रभावी होता है. 

7

7/7

17 सितंबर 2025 से बनने वाला सूर्य-बुध का संयोग धनु, सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. यह समय इन राशियों के लिए आर्थिक उन्नति, करियर में तरक्की और पारिवारिक सुख लेकर आएगा. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp