एशिया कप में विवाद: हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने कर दी मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी को हटाने के लिए ICC में शिकायत दर्ज कराई है. पोस्ट मैच सेरेमनी में पकिस्तान के कप्तान क्यों नहीं गए...ये भी पता चल गया.
ADVERTISEMENT

पहलगाम हमले के बाद दुबई में क्रिकेट पिच पर आमने-सामने हुई भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच कुछ ऐसा हो गया कि विवाद गहराता जा रहा है. एशिया कप ट-20 में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने के भारतीयों के विरोध के बीच मैच हुआ और इसमें भारत ने पाक को 7 विकेट से करारी मात दे दी.
विवाद शुरू हुआ तब हुआ जब टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा को इग्नोर किया और हाथ भी नहीं मिलाया. इधर मैच में हराने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं किया.
PCB ने ICC में की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की है. पाकिस्तान ने पहले एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के समक्ष यह मुद्दा उठाया था.
यह भी पढ़ें...
PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- ''PCB ने ICC को शिकायत भेजी है, जिसमें मैच रेफरी पर आचार संहिता और MCC कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. हमने मांग की है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत एशिया कप से हटाया जाए.''
हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तान ने जताया ऐतराज
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इस पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे "खेल भावना के खिलाफ" बताया. PCB के बयान में कहा गया कि टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर सख्त विरोध दर्ज कराया है.
पोस्ट मैच सेरेमनी में क्यों नहीं पहुंचे सलमान आगा?
पोस्ट मैच सेरेमनी में सलमान आगा नजर नहीं आए तो सवाल उठा कि वे क्यों नहीं पहुंचे. हालांकि इसका जवाब PCB ने खुद दे दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने पर इसके विरोध के रूप में उन्होंने अपने कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं भेजा.
नई जानकारी सामने आई
बताया जा रहा है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों से टॉस के बाद हाथ न मिलाने को कहा था. इसके बाद यह विवाद और गहरा गया.
यह भी पढ़ें: