मई महीने में ना करें वैष्णो देवी का प्लान, यात्रा से पहले जानें जरूरी बातें

News Tak Desk

अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जानें के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय जाना बिल्कुल सही नहीं है. आप इस महीने अपनी यात्रा को स्थगित कर सकते हैं. आपको बता दें, इस दौरान यहां गर्मी काफी पड़ती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

पूरा देश इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में है. ऐसे में कहीं जाने से पहले आप वहां के मौसम को देख कर ही जाने की प्लानिंग करें. अक्सर गर्मी के मौसम में लोग ठंडे जगहों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जानें के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय जाना बिल्कुल सही नहीं है. आप इस महीने अपनी यात्रा को स्थगित कर सकते हैं. आपको बता दें, इस दौरान यहां गर्मी काफी पड़ती है.

मई के महीने में परेशान हो जाते हैं श्रद्धालु

इन दिनों वैष्णो देवी में तीर्थयात्री भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल हैं. पसीने से तरबतर तीर्थयात्रियों की हालत देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और सेवादारों का मन भी पसीज रहा है. ऐसे में अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो कोशिश करें की पानी ज्यादा पिएं और जरूरत पड़ने पर खच्चर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप भी इन दिनों वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें

  • हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
  • पानी की बोतल साथ रखें और बार-बार पानी पीते रहें
  • सिर पर टोपी या स्कार्फ पहनें
  • धूप से बचने के लिए छाता या गॉगल का इस्तेमाल करें
  • गर्मी के दौरान भारी भोजन करने से बचें
  • बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें
  • यदि आपको चक्कर आना, कमजोरी या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं महसूस हों, तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें

सुरक्षित यात्रा के लिए करें ये उपाय

  • अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें.
  • किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति के लिए तैयार रहें.
  • अपने साथ जरूरी दवाइयां और संपर्क नंबर रखें.
  • मंदिर परिसर में किसी भी तरह की गड़बड़ी न करें.
  • पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें.

यह भी जानें

  • वैष्णो देवी भवन तक जाने के लिए आप घोड़े, खच्चर या हेलीकॉप्टर का भी उपयोग कर सकते हैं.
  • मंदिर परिसर में कई भोजनालय और विश्राम गृह हैं.
  • यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो आप मंदिर प्रशासन या सेवादारों से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp