हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल! IMD ने 18 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के 18 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Haryana Weather: हरियाणा में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंबाला, जींद, फतेहाबाद, हिसार जिलों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जल्द से जल्द पानी निकालने के निर्देश दिए हैं. इस बीच अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, वहीं कुछ हिस्सों में राहत मिलने की उम्मीद है.
आज कैसा रहेगा मौसम ?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र की रिपोर्ट अनुसार, आज हरियाणा के 18 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक में अधिकांश जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, मेवात और गुरुग्राम में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. दूसरी ओर, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में मौसम सामान्य रहेगा और यहां बारिश होने की संभावना कम है.

कल के मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल यानी 9 सितंबर को मौसम एक बार फिर करवट लेगा. कल अंबाला, यमुनानगर और करनाल में अधिकतर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और सोनीपत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, जींद, रोहतक, फरीदाबाद और पलवल में केवल छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात और रेवाड़ी जैसे जिलों में इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: