IRCTC ने लॉन्च किया शानदार टूर पैकेज, अब लखनऊ से फ्लाइट करें अंडमान की हसीन वादियों की सैर, आएगा इतना खर्चा
IRCTC ने “अद्भुत अंडमान” पैकेज नास से एक नया पैकेज लांच किया है. इसके तहत टूरिस्ट्स को फ्लाइट से लखनऊ से अंडमान लेकर जाया जाएगा. इस दाैरान टूरिस्ट्स के लिए 6 रात और 7 दिन स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

अगर आप नवंबर 2025 में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है. दरअसल, IRCTC ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसका नाम “अद्भुत अंडमान” रखा गया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से अंडमान निकोबार तक ले जाया जाएगा. यात्रा की अवधि 6 रात और 7 दिन की होगी. ये पैकेज 12 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा.
क्या क्या मिलेंगी सुवाधाए
इस यात्रा में टूरिस्ट्स के लिए लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक आने-जाने दोनों की व्यवस्था के जरिए की गई है. इस हवाई सफर के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर एक हॉल्ट भी शामिल होगा. यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में की गई है. इसके साथ ही भोजन और नाश्ते का प्रबंध भी पैकेज में शामिल है. यात्रा के दौरान पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर के प्रसिद्ध कॉर्बिन्स कोव बीच, ऐतिहासिक सेल्युलर जेल, और लाइट एंड साउंड शो का दीदार कराया जाएगा. इसके अलावा, रॉस द्वीप और उत्तरी खाड़ी द्वीप (नॉर्थ बे) का भ्रमण भी शामिल है.
देखें कहां कहां लेकर जाएगा
"अद्भुत अंडमान" टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हेवलॉक द्वीप के खूबसूरत कालापत्थर समुद्र तट और विश्व प्रसिद्ध राधा नगर समुद्र तट का टूर कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त, नील द्वीप (Neil Island) पर स्थित लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल (नेचुरल ब्रिज), और भरतपुर समुद्र तट का भी मनोहारी भ्रमण कराया जाएगा. इससे पर्यटकों को द्वीपों की प्राकृतिक सुंदरता का पूरा अनुभव मिल सके.
यह भी पढ़ें...
जानिए कितना होगा किराया:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हो रहे इस हवाई टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति इस प्रकार निर्धारित किया गया है:
ठहरने का प्रकार | प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य (₹) |
---|---|
एक व्यक्ति के ठहरने पर | 76,500/- |
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर | 63,000/- |
तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर | 62,400/- |
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चा (बेड सहित) | 57,700/- |
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चा (बिना बेड के) | 54,100/- |
बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क
इस स्टोर पैकेज के संबंध में जानकारी देते हुए IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय में करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट irctctourism.com पर भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: लखनऊ: 8287930911, 9236391911, 8287930902 कानपुर: 9415042930
ये भी पढ़ें: फ्लाइट, होटल और खाना...IRCTC लेकर आया हेरिटेज टूर पैकेज, सिर्फ ₹45,000 में शुरू, जानें पूरी डिटेल