नोएडा में एक बच्चे की मां प्रिया शर्मा को खुशबू खातून बना राजा मियां ने किया निकाह, पति से नहीं हुआ था तलाक

भूपेंद्र चौधरी

Noida Cime news: नोएडा में महिला से जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा मियां समेत तीन को गिरफ्तार किया. जानें पूरा अपडेट.

ADVERTISEMENT

Noida forced conversion case, woman nikah controversy, Raja Miyan arrested, religion change Noida, UP police action case, नोएडा जबरन धर्म परिवर्तन
आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर किया निकाह.
social share
google news

Noida Cime news: नोएडा में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना फेज-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित महिला को को तमिलनाडु के चेन्नई से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजा मियां उर्फ एहसान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

गढ़ी चौखंडी निवासी एक महिला प्रिया शर्मा 6 साल के बच्चे की मां है. आरोप है कि राजा मियां ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उससे निकाह कर लिया. महिला का नाम बदलकर खुशबू खातून रख दिया गया. इधर पीड़िता की मां ने बेटी के साथ इस कृत्य के बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसपर नोएडा पुलिस ने महिला को तमिलनाडु के चेन्नई से बरामद किया. 

पति शिवम से नहीं हुआ था तलाक 

मामले में खुलासा हुआ कि पीड़िता प्रिया शर्मा का अपने पति शिवम शर्मा से तलाक नहीं हुआ था. आरोपी पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया और धर्म परिवर्तन करवा दिया.

यह भी पढ़ें...

ऐसे रची साजिश

आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी राजा मियां की मां ने खुद को प्रिया की फूफी बताया और उसका भाई प्रिया का फर्जी भाई बन गया. निकाह के लिए काजी की मदद से कूटचित्र निकाहनामा भी तैयार करा लिया गया.

आरोपी राजा मियां, उसकी मां और पिता गिरफ्तार 

चौकी इंचार्ज गढ़ी चौखंडी योगेंद्र सिंह की तहरीर पर राजा मियां, उसके पिता, मां, भाई और काजी समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना फेज 3 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी राजा मियां उसके पिता और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी राजा मियां का भाई और काजी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना फेज 3 द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके द्वारा कूटचित्र निकाहनामा बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने की घटना की गई थी जिसमें मुख्य आरोपी राजा मियां है जबकि दो उसके अन्य साथी जो इसमें विटनेस थे उनको गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, 

यह भी पढ़ें: 

दूसरे मर्द के प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के साथ कर दिया बड़ा कांड, मामला सुनकर हर कोई रह गया हैरान
 

    follow on google news