महाराजगंज: DM ले रहे थे मीटिंग...अचानक स्क्रीन पर चल गई पॉर्न वीडियो, मचा हड़कंप

न्यूज तक

उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के DM संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक शख्स ने अचानक पॉर्न वीडियो चला दिया. इसके बाद डीएम ने इसे बंद करवाया और मामले में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. इस दौरान मीटिंग में कई अधिकारी मौजूद थे.

ADVERTISEMENT

DM की बैठक के दौरान चल अश्लील वीडियो
DM की बैठक के दौरान चल अश्लील वीडियो
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शिक्षा विभाग की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में एक मीटिंग होनी थी, जिसे गूगल मीट पर ऑनलाइन रखा गया था. इस दौरान मीटिंग में एक शख्स ने अचानक TV स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चला दिया. इससे मीटिंग में अफरा-तफरी मच गई.

वीडियो के प्ले होते ही DM का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने तुरंत वीडियो बंद करवाया. आनन फानन में मामले की जानकारी साइबर पुलिस दी गई. इसके बाद से अब जांच जारी है. इस मीटिंग में डीएम के अलावा बीएसए रिद्धि पांडेय, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे. 

क्या था मामला?

दरअसल, महाराजगंज जिले के DM संतोष कुमार शर्मा एक संवाद कार्यक्रम के लिए NIC ऑडिटोरियम में मौजूद थे. यहां से वे ई-चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ले रहे थे. बैठाक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, पत्रकार और आमजन के साथ चर्चा की जा रही थी. इस दौरान स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग्स, किताबों के वितरण, मिड-डे मील, युग्मन जैसे समस्याें पर अपनी बात रखी जा रही थी. लेकिन तभी जैसन नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दिया.

यह भी पढ़ें...

DM ने तुरंत रोका प्रसारण

जैसे ही DM संतोष कुमार शर्मा की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने ने तुरंत इसका प्रसारण रुकवा दिया. इसके बाद मीटिंग को तुरंत खत्म कर दिया गया. DM ने इस घटना की जानकारी एसपी को दी. यहां से मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा.अब फिलहाल एबीएसए की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.

शिकायत दर्ज, जांच जारी

महाराजगंज कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र रॉय ने बताया कि मीटिंग में अश्लील वीडियो चलाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. जैसन नाम के व्यक्ति पर अश्लील वीडियो प्ले करने के आरोप हैं. वहीं, अर्जुन नाम के व्यक्ति पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर जनसुनवाई के दौरान बाधा डालने के आरोप हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: सर्जरी कराकर काजल ने पाई खूबसूरती, लव ट्रायएंगल में ऐसी फंसी कि भाई के साथ बेड बॉक्स में मिला शव

    follow on google news