'दहेज के लिए करता था टॉर्चर...', 4 महीने पहले हुई थी सिपाही से लव मैरिज, पत्नी ने रोते हुए बनाया वीडियो और दे दी जान

न्यूज तक

लखनऊ में चार महीने पहले लव मैरिज करने वाली सौम्या कश्यप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मरने से पहले उसने वीडियो में पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और धमकियों का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENT

UP Constable Wife
UP Constable Wife
social share
google news

हम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खुशियों के पलों को साझा करते है. शायद ही कोई होगा जो इस तरह के प्लेटफॉर्म पर खुद को दुखी या परेशान दिखान चाहता होगा. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला लखनऊ की सौम्या का आया है. 

सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी हस्ती-खेलती जिंदगी दिखाने वाली इस महिला का शव संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला की मृतक की शादी 4 महीने पहले ही यूपी पुलिस के कांस्टेबल अनुराग सिंह से हुई थी. खासबात ये है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने लव मैरिज की थी.

सौम्या के मौत पर उसके पति अनुराग और उसके परिवारवालों का कहना है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

मौत के दिन शेयर किया गया था चौंकाने वाली वीडियो

27 जुलाई को जिस दिन सौम्या की मौत हुई, उसी दिन उसने एक रील पोस्ट की थी. इस रील में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इस पोस्ट में सौम्या ने बताया कि उसका पति अनुराग सिंह उसे दहेज के लिए उसे मारता- पीटता है. इतना ही नहीं वीडियों में सौम्या ने बताया कि अनुराग उसे छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है.

सौम्य ने बताया कि अनुराग का जीजा एक बड़ा पुलिस अफसर है और उसका भाई वकील है, जो उसे धमकाते रहते हैं कि तू हमारा कुछ नहीं कर सकती. उसने बताया कि उसे हर रोज शारीरिक और मानसिक रूप से रटॉर्चर किया जाता था.

क्यों नहीं लिया कानून का सहारा?

पीड़िता ने इसी रील में बताया कि उसने अपने साथ हो रहे अत्याचार से बचने के लिए कानून का सहारा लेने की भी कोशिश की. वह थाने गई, कप्तान साहब से भी मिली लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. सौम्या रील में बताती है कि अनुराग कहता है मैं पुलिस वाला हूं, मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता."

सौम्या का कहना था कि उसके पास न तो पैसे थे और न ही ताकत, जबकि सामने वाले लोग पैसे और पावर दोनों में ताकतवर थे. उसने हार मान ली थी.

 मौत या हत्या? जांच जारी है

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ससुराल वालों के अनुसार सौम्या ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घर की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सौम्या के मायके वालों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी.

सौम्या के मायके वाले मैनपुरी के रहने वाले हैं. हालांकि अब तक उनकी तरफ से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन सौम्या की रील और मौत के हालात को देखते हुए मामला गहराता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश को ऑपरेशन सिंदूर नहीं, ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, लोकसभा में सपा सांसद राजभर ने ऐसा क्यों कहा

    follow on google news
    follow on whatsapp