UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अफसरों के ट्रांसफर, 10 जिलों को मिले नए DM

न्यूज तक

UP News: योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई जिलों में नए डीएम की तैनाती की गई है.

ADVERTISEMENT

Kanwar Yatra, CM Yogi on Kanwar Yatra, Yogi Adityanath, cm Yogi Adityanath, up news
CM Yogi
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. इसी के तहत प्रदेश के 23 IAS अधिकारियों के ट्रांसफरकर दिए गए हैं. इस दौरान RR (Regular Recruit) सर्विस के 8 और  SCS (State Civil Services) से प्रमोट हुए दो अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है. बता दें कि  इस बदलाव में 10 जिले ऐसे हैं, जिनमें नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है.

इस लिस्ट में में 2016 बैच के किसी भी IAS अधिकारी का नाम नहीं शामिल नहीं है.  बता दें कि मेधा रूपम को नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, मनीष वर्मा को  प्रयागराज  के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी, गोंडा की जिम्मेदारी मिली है.
     
  • पवन कुमार गंगवार को जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है.
     
  • कपिल सिंह कानपुर देहात के नए जिलाधिकारी बने हैं.
     
  • मनीष वर्मा को जिलाधिकारी, प्रयागराज बनाया गया है.
     
  • प्रणय सिंह जिलाधिकारी, कासगंज होंगे.
     
  • अमनदीप डुली जिलाधिकारी, ललितपुर बने हैं.
     
  • मेधा रूपम नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की नई जिलाधिकारी होंगी.
  • अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी, बहराइच होंगे.
     
  • रविन्द्र कुमार मंदार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें:UPPSC की RO/ARO परीक्षा देने पहुंचे SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य, वायरल हुआ 'ठुकरा के मेरा प्यार' गाना, लोग बोले- अब बदला लेगा!

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp