झांसी में शादी के 3 साल बाद पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो गुस्साए पति ने छत से फेंका, पुलिस ने घटना के बारे में ये बताया!
झांसी के मऊरानीपुर में प्रेम विवाह के तीन साल बाद पति ने संबंध बनाने से इनकार करने पर पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी को उसके पति ने छत से नीचे फेंक दिया. पीड़िता महिला ने आरोप लगाया है कि उसने पति के साथ संबंध बनाने से मना किया तो उसे छत से फेंक दिया गया. मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
2022 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के स्यावरी गांव के रहने वाले मुकेश अहिरवार ने लगभग तीन साल पहले तीजा नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था. तीजा ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले मुकेश उससे मिलने उसके घर आता था. एक दिन पकड़े जाने के बाद दोनों के परिजनों ने 2022 में मंदिर में उनकी शादी करा दी.
एक साल बाद बदला पति का व्यवहार
पीड़िता के अनुसार, शादी के शुरुआती एक साल तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति मुकेश का व्यवहार बदलने लगा. वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट करने लगा था. तीजा ने बताया कि घटना से एक दिन पहले भी मुकेश ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे.
यह भी पढ़ें...
विरोध करने पर छत से दिया धक्का
अगले दिन जब मुकेश ने दोबारा जबरदस्ती करने की कोशिश की तो तीजा ने इसका विरोध किया और कहा कि "जब आपको मुझसे कोई मतलब नहीं तो क्यों संबंध बनाना चाहते हैं." यह बात सुनते ही मुकेश को गुस्सा आ गया और उसने तीजा के साथ बुरी तरह मारपीट की. गुस्से में आकर उसने तीजा को घर की छत से नीचे धक्का दे दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
महिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल तीजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले गए. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर पति के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.










