नोएडा के एक डे-केयर में बच्ची के साथ हुई ऐसी क्रूरता, मामला जान आपका भी दहल जाएगा दिल
Noida Day Care News: नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से अमानवीय बर्ताव, CCTV में कैद क्रूरता, आरोपी मेड गिरफ्तार, जानें पूरा मामला.

Noida Day Care News: आज कल अकसर देखा जाता है कि पति और पत्नी शादी के बाद काम करने के लिए घर से बाहर रहते है और दोनों का अपना-अपना वर्क लाइफ होता है. ऐसे में लगभग लोग अपने बच्चे को डे-केयर में छोड़ देते है. लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद आप अपने बच्चे को डे-केयर में रखने से पहले हजार बार सोचेंगे. यहां एक महज 15 महीने की बच्ची के साथ डे-केयर में ऐसी क्रूरता हुई जिसे जान आप भी दंग रह जाएंगे. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला?
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह मामला है नोएडा सेक्टर-137 की एक सोसायटी स्थित डे-केयर का. यहां 15 महीने की मासूम बच्ची को वहां केयर करने वाली मेड ने थप्पड़ मारा, दांत से काटा, प्लास्टिक बेल्ट से पीटा और कई बार जमीन पर भी पटक दिया. यह पूरी घटना क्रम डे-केयर में लगी CCTV कैमरे में कैद हो गई.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 अगस्त 2025 की है. जब बच्ची को उसकी मां डे-केयर से लेकर घर लौटी तो वह लगातार रो रही थी. मां ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन बच्ची के कपड़े बदलते समय मां ने उसके दोनों जांघों पर गोलाई में निशाना देखा. फिर उसे आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने इसे दांत से काटने का निशान बताया.
यह भी पढ़ें...
फिर इसके बाद बच्ची के माता-पिता को कुछ सही नहीं लगा और उन्हें डे-केयर पर संदेह हुआ और वो वहां पहुंच गए. डे-केयर में पहुंच उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें मेड बच्ची को बेहरमी से पीटते नजर आ रही है. अपनी बच्ची के साथ हुई क्रूरता को देख दोनों स्तब्ध रह गए.
ये भी पढ़ें: ASP Anuj Chaudhary : प्रमोशन मिलने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले अनुज चौधरी, जानें क्या हुई बात?
शिकायत करने पर धमकाया
बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि घटना के समय डे-केयर प्रमुख ने बच्ची को संभालने की कोई कोशिश नहीं की. साथ ही जब इसकी शिकायत की तो आरोपी मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी भी दी. फिर बच्ची के माता-पिता ने थाने में इसकी शिकायत कर दी.
पुलिस का एक्शन मोड
शिकायत मिलते ही सेक्टर 142 थाने की पुलिस हरकत में आ गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने यह जानकारी दी की 4 अगस्त को पीड़ित माता-पिता से जानकारी प्राप्त हुई कि उनके 15 साल की बच्ची के साथ क्रूरता की गई. इसी संबंध में अभियोज पंजीकृत किया गया है. थाना सेक्टर-142 पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह खबर भी पढ़ें: कानपुर: सर्जरी कराकर काजल ने पाई खूबसूरती, लव ट्रायएंगल में ऐसी फंसी कि भाई के साथ बेड बॉक्स में मिला शव










