कानपुर: सर्जरी कराकर काजल ने पाई खूबसूरती, लव ट्रायएंगल में ऐसी फंसी कि भाई के साथ बेड बॉक्स में मिला शव

न्यूज तक

कानपुर के खड़ेपुर में ट्रांस महिला काजल और उसके 12 वर्षीय भाई की हत्या कर दी गई, जिनके सड़े हुए शव उनके किराए के घर में मिले; मामला प्रेम-प्रसंग और लूट से जुड़ा माना जा रहा है, पुलिस जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

Kajal
Kajal
social share
google news

कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खड़ेपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल इस इलाके के एक घर में किराए पर रह रही 25 साल की ट्रांस महिला काजल और उसके 12 साल के भाई देव का शव मिला है.

हैरान करने वाली बात ये है कि काजल का मृत शरीर एक बॉक्स-फ्रेम बेड के अंदर बंद था, जबकि छोटा भाई देव बेड के पास पड़ा था.

जबतक लोगों को इस बात का पता चला तबतक दोनों के शव सड़ चुके थे, उनके सड़े हुए शव को देख पुलिस ने अंदाजा लगाया कि इन दोनों की काफी दिनों पहले हत्या की जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को यह मामला प्रेम-प्रसंग और लूट का लगा. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. जबकि इस घटना से पूरा इलाका सदमें में है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मृतक काजल और उसका छोटा भाई देव मूल रूप से मैनपुरी जिले के रहने वाले थे. एक महीने पहले ही उन्होंने खड़ेपुर में एक रिटायर्ड सैनिक के मकान में किराया लिया था.

पुलिस की जांच के दौरान काजल की मां गुड्डी ने बताया कि वह अपने बेटी से पिछले चार-पांच दिनों बात नहीं कर पा रही थी, उन्होंने कहा कि बेटी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था. हमने कई बार कॉल किए लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. जिसके बाद उन्हें शक हुआ और वो शनिवार यानी 9 अगस्त को काजल के घर पहुंचीं. वहां उन्होंने देखा की घर का ताला बंद मिला.

मां ने बताया कि उनके पास उस घर की एक डुप्लीकेट चाबी थी. जिससे उन्होंने दरवाजा खोला और अंदर से उन्हें तेज दुर्गंध आई. उन्होंने बताया कि रूम में एंट्री करते ही उन्हें बेड के पास उनके बेटे देव का शव मिला. जबकि बेटी यानी काजल बेड के भीतर बॉक्स में पड़ी हुई थी.

काजल की मां गुड्डी के मुताबिक, यह देख उन्होंने बिना देर लगाए तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जांच से क्या पता चला

पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली एसीपी (नौबस्ता) चित्रांशु गौतम, थाना प्रभारी तुरंत फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. एसीपी ने कहा कि जब वो पहुंचे तो उन्हें घर के भीतर सामान ही सामान बिखरा दिखा, उन्होंने बताया कि कमले की आलमारियां खुली हुई थीं और काजल का आईफोन भी गायब था.

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक खाली शराब की बोतल भी मिली. पुलिस ने बाताया कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि यह हत्या 3 से 5 दिन पहले हुई थी. फॉरेंसिक टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें उंगलियों के निशान, खून के धब्बे और संदिग्ध सामग्री शामिल है.

प्रेम-प्रसंग का एंगल

पड़ोसियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस घर में दो युवक गोलू और आकाश हमेशा ही आया-जाया करते थे. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में यह मामला प्रेम-प्रसंग लग रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक काजल का एक बॉयफ्रेंड था, जबकि अक्सर घर आने वाला दूसरा युवक से भी उसकी नजदीकियां थी, जिससे फिलहाल ये लव ट्राएंगल का मामला लग रहा है.

पुलिस ने बताया कि काजल के रेंटेड घर के पास एक बीजेपी महिला नेता का घर है. जिसपर लगा सीसीटीवी कैमरा काजल के घर के बाहर को कैद करता है. फिलहाल पुलिस उस फुटेज को खंगाल रही है, जिससे घटना के समय घर में आने-जाने वालों की पहचान हो सके.

काजल के चेहरे की सर्जरी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजल के परिचितों ने बताया कि मृतक काजल की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. उसका जन्म पुरुष लिंग के साथ काजल हुआ था. लेकिन काजल को पसंद नहीं था कि कोई उसे ‘किन्नर’ बुलाए.

सूत्रों ने बताया कि काजल शुरू से ही महिला की तरह जिंदगी जीना चाहती थी. जिसके लिए उसने मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फेस सर्जरी भी कराई थी. जिसमें लाखों खर्च हुए थे. सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद काजल काफी खूबसूरत हो गई और अपने नए रूप के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना शुरू कर दिया. सर्जरी के बाद असने अपनी पहचान एक महिला के तौर पर स्थापित किया.

ये भी पढ़ें; ASP Anuj Chaudhary : प्रमोशन मिलने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले अनुज चौधरी, जानें क्या हुई बात?

    follow on google news