'अमेरिका से आएगा 'नॉनवेज' दूध, तो कैसे करेंगे व्रत', अमेरिकी टैरिफ पर अखिलेश का वार
अमेरिका से फ्री ट्रेड पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर वहां से नॉनवेज दूध आया तो व्रत की मिठाई भी संदिग्ध हो जाएगी. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ऐसे व्यापार समझौतों से हमारी परंपराएं कैसे सुरक्षित रहेंगी.
ADVERTISEMENT

1 अगस्त 2025 से अमेरिका भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लाने वाला है. इस घोषणा ने शेयर बाजार से लेकर राजनीति गलियारे तक खलबली मचा दी है.
एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी के अंको में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने भी तीखी प्रतिक्रिया देकर केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत-अमेरिक व्यापार पर सवाल उवाल हुए कहा कि अगर भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होता है तो इससे भारतीय परंपराओं पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश कहते हैं कि अमेरिका से आने वाला दूध पूरी तरह शाकाहारी नहीं होता, उसमें जानवरों से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.
नॉनवेज वर्त रखना पड़ेगा
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “अगर अमेरिका से आया दूध पीकर हमारे देश में कोई व्रत रखता है तो उसे नॉनवेज व्रत रखना पड़ेगा.
सरकार को जवाब देना चाहिए
25 प्रतिशत टैरिफ पर अखिलेश कहते हैं कि अमेरिका ने अगर भारत पर टैरिफ लगाया है तो उसकी जरूर कोई वजह होगी.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में भारत की अमेरिका के साथ जो दोस्ती दिखाई है, उसका नतीजा आज ऐसा क्यों निकल रहा है.
सपा प्रमुख कहते हैं कि भारत में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. युवाओं के पास रोजगार के मौके नहीं हैं और किसानों की हालत भी खराब है. वहीं किसान भी खाद की कमी के कारण परेशान हैं और जिन वादों पर सरकार सत्ता में आई थी, वो पूरे नहीं हो पाए.
हर साल लाखों लोग छोड़ रहे हैं देश
अखिलेश दावा करते हैं कि हमारे देश से हर साल बड़ी संख्या में लोग भारतीय नागरिक देश छोड़कर विदेश जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जरूरत है कि सबसे पहले वह अपने देश की गुणवत्ता सुधारवे पर काम करे और लोगों को अच्छा जीवन देने की कोशिश करे.
अखिलेश कहते हैं कि जब देश के भीतर ही जीवन की गुणवत्ता नहीं सुधरेगी तो बाहर के देशों से व्यापार करके किसका फायदा होगा?
बीजेपी PoK की तरफ देख भी नहीं सकती
वहीं PoK से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "ये लोग केवल भावनाओं की पॉलिटिकस कर सकते हैं, हकीकत में कुछ कर नहीं सकते. PoK की बात करने वाले लोग असल में उसकी तरफ देखने की भी हिम्मत नहीं रखते."
ये भी पढ़ें: इंडिया पर अमेरिका का 25% टैरिफ का ऐलान, भारत सरकार की दो टूक- हितों से समझौता नहीं!