पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, कई यात्री फंसे, BRO की टीम राहत कार्य में जुटी
Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भूस्खलन हो गया. सूचना के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य का शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन हो गया, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है. इस कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. BRO जेसीबी मशीन की मदद से मलबा साफ करने में जुटी है, ताकि रास्ता जल्द से जल्द बहाल हो सके.
स्थिति पर है प्रशासन की नजर
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और फंसे यात्रियों को जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और मदद में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें...
भूस्खलन का वीडियो आया सामने
इस बीच पिथौरागढ़ भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ से टूटकर गिरते पत्थरों और बाधित सड़क को देखा जा सकता है. इस वजह से आवागमन पूरी तरह रुक गया है और यात्रियों की लंबी लाइनें लगी हैं.
5 साल बाद शुरू हुई है यात्रा
गौरतलब है कि पांच साल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू हुई है. इस बार यह यात्रा 30 जून से 25 अगस्त तक चलेगी, जिसमें कुल 250 श्रद्धालु शामिल होंगे. कोविड-19 और भारत-चीन सीमा तनाव के चलते 2020 में यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक किस धाम में पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु