उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, वरिष्ठ नेता के कपड़े तक फटे

न्यूज तक

Uttarakhand Political News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान जमकर हाथापाई हो गई. यहां दो गुटों की भिड़ंत के बीच वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा के कपड़े तक फट गए. ये पूरा घटनाक्रम मीडिया के कैमरों में कैद हो गया.

ADVERTISEMENT

रुद्रपुर में  कांग्रेस पार्टी की बैठक में हुआ बवाल  (Photo: Screengrab)
रुद्रपुर में कांग्रेस पार्टी की बैठक में हुआ बवाल (Photo: Screengrab)
social share
google news

Uttarakhand Political News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. यहां कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत बुलाई गई एक बैठक में दो गुटों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज हो गई. इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बैठक में देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. ये पूरा घटनाक्रम मीडिया के कैमरों में कैद हो गया.

बैठक में हुआ बवाल

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के सिटी क्लब में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में एआईसीसी (AICC) ऑब्जर्वर डॉ. नरेश कुमार और वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा जैसे बड़े चेहरे मौजूद थे. इस के दौरान ही कांग्रेस के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते यह बहस गाली-गलौज में बदल गई. हालांकि, ऑब्जर्वर डॉ. नरेश कुमार के बीच-बचाव के बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया और बैठक को समाप्त कर दिया गया.

यहां देखें घटना से जुड़ा वीडियो

पार्टी के वरिष्ठ नेता पर हमला

बैठक खत्म होते ही सिटी क्लब का माहौल एकदम से बदल गया. इसके बाद ही दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो हुई. दावा है कि इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा पर हमला किया गया.  झड़प में उनके कपड़े तक फट गए. बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक पक्ष सीधे पुलिस चौकी पहुंच गया और मामले में कार्रवाई की मांग की. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह, अचानक पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर…दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

    follow on google news