AC बंद करते समय कर रहे हैं ये गलती तो जल्द सुधारे लें, नहीं तो देना पड़ेगा भारी बिल!

संदीप कुमार

• 08:42 PM • 19 Apr 2025

AC tips for summer: गर्मी में एसी का सही इस्तेमाल जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसे सही तरीके से बंद करना. छोटी-सी गलती से कूलिंग घट सकती है, बिल बढ़ सकता है और एसी जल्दी खराब भी हो सकता है. यहां जानिए AC को इस्तेमाल करने के जरुरी टिप्स।

follow google news
1. रिमोट से बंद करें AC, न कि पावर स्विच से

1/7

|

पावर स्विच की बजाय रिमोट से बंद करें AC


AC को सीधे पावर स्विच से बंद करना इसकी कार्यप्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर तरीका ये है कि आप AC को पहले रिमोट से बंद करें, जिससे इसके सभी कंपोनेंट्स धीरे-धीरे रुकें और किसी प्रकार का झटका या नुकसान न हो.

2. पावर स्विच से तुरंत बंद करने से बढ़ता है कंप्रेसर पर लोड

2/7

|

पावर स्विच से तुरंत बंद करने से बढ़ता है कंप्रेसर पर लोड


अगर आप AC को अचानक पावर कट से बंद करते हैं, तो सबसे ज्यादा प्रेशर कंप्रेसर पर पड़ता है. इससे इसकी कार्यक्षमता घट सकती है और लंबे समय में ये खराब भी हो सकता है, जिससे रिपेयरिंग में बड़ा खर्चा आ सकता है.

3. बार-बार गलत तरीका अपनाने से कूलिंग क्षमता घटती है

3/7

|

बार-बार गलत तरीका अपनाने से घटती है कूलिंग क्षमता

गलत तरीके से AC बंद करने पर उसकी कूलिंग क्षमता प्रभावित होती है. इससे कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा और बिजली की खपत भी बढ़ेगी.सही तरीका अपनाने से AC की परफॉर्मेंस और कूलिंग दोनों बेहतर रहती हैं.

4. मोटर और फैन की उम्र हो सकती है कम

4/7

|

मोटर और फैन की उम्र हो सकती है कम

AC को अचानक बंद करने से उसकी मोटर और फैन को भी नुकसान पहुंच सकता है. ये दोनों पार्ट्स अचानक रुकने से ओवरलोड हो सकते हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और उनकी लाइफ स्पैन भी घट जाती है.

5. शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है

5/7

|

शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है

बार-बार एसी को पावर स्विच से बंद करने से स्विचबोर्ड पर ज्यादा लोड आता है, जिससे शॉर्ट सर्किट या फ्यूज उड़ने की आशंका बढ़ जाती है. इससे आपके घर की वायरिंग को भी नुकसान पहुंच सकता है और अग्निकांड का खतरा हो सकता है.

6. सही प्रक्रिया अपनाने से घटता है बिजली बिल

6/7

|

सही प्रक्रिया अपनाने से घटता है बिजली बिल

जब AC को सही प्रक्रिया से बंद किया जाता है तो यह बेहतर कूलिंग देता है, जिससे कम समय में कम बिजली की खपत होती है. वहीं, गलत तरीका अपनाने से AC ओवरवर्क करता है और इससे बिजली का बिल भी अधिक आता है.

सही बंद करने से एसी की लाइफ बढ़ती है

7/7

|

सही बंद करने से एसी की लाइफ बढ़ती है

अगर आप AC को रिमोट से बंद करके फिर पावर स्विच बंद करते हैं, तो उसके इंटरनल पार्ट्स बिना किसी दबाव के बंद होते हैं. इससे एसी की लाइफ लंबी होती है और बार-बार रिपेयर कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp