Ketu Gochar 2026: पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश से बदलेगा भाग्य, मार्च तक 4 राशियों पर खास मेहरबानी

social share
google news
1

1/8

25 जनवरी 2026 की सुबह से ज्योतिषीय जगत में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है. . रहस्यमय ग्रह केतु ने पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर लिया है. इसे सामान्य गोचर नहीं माना जा रहा बल्कि ऐसा बदलाव माना जा रहा है जो आने वाले महीनों में कई लोगों की किस्मत की दिशा मोड़ सकता है.

2

2/8

पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र को प्रेम, विलास, कला, सुंदरता, रिश्तों और धन का कारक माना जाता है. जब केतु जैसे कर्म और वैराग्य से जुड़े ग्रह का प्रवेश शुक्र के क्षेत्र में होता है, तो जीवन में भौतिक और भावनात्मक दोनों स्तरों पर असर देखने को मिलता है.

3

3/8

ज्योतिषियों के अनुसार, यह गोचर धीमे असर करने वाला नहीं है. क्योंकि केतु नक्षत्र के प्रथम चरण में है, इसलिए इसके परिणाम अचानक और तेज़ गति से महसूस हो सकते हैं. कई लोगों के लिए यह समय बिना अधिक संघर्ष के अवसर मिलने जैसा हो सकता है. विशेष रूप से चार राशियों के लिए यह अवधि मार्च 2026 तक शुभ मानी जा रही है.

4

4/8

सिंह राशि वालों के लिए करियर से जुड़े मामलों में बड़ा मोड़ आ सकता है. पदोन्नति, नई जिम्मेदारी या सार्वजनिक पहचान मिलने की संभावना है. कोई ऐसा मौका मिल सकता है जो भविष्य की दिशा तय कर दे.
 

5

5/8

तुला राशि पर इस गोचर का प्रभाव सबसे मजबूत माना जा रहा है. धन लाभ, प्रेम संबंधों में स्थिरता और साझेदारी में सुधार के संकेत हैं. विवाह या लंबे समय के रिश्ते को लेकर ठोस निर्णय हो सकता है.

6

6/8

वृषभ राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. पुराने निवेश से लाभ, रुका हुआ पैसा वापस मिलने या अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. करियर बदलने की योजना भी सही दिशा पकड़ सकती है.

7

7/8

धनु राशि के जातकों को मेहनत का फल मिलने का समय आ रहा है. विदेश, शिक्षा, मीडिया, प्रशिक्षण और सलाहकार क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है. मार्च तक पहचान या बड़ा अवसर मिलने की संभावना है.

8

8/8

पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को प्रेम और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान रिश्तों की सच्चाई सामने आ सकती है. मजबूत संबंध और गहरे होंगे, जबकि बोझ बन चुके रिश्तों से दूरी स्वाभाविक रूप से बन सकती है. ज्योतिष विशेषज्ञों की सलाह है कि इस समय लालच की जगह साफ सोच और आत्मविश्वास से निर्णय लिए जाएं. ऐसा करने वालों के लिए आने वाले महीने नए रास्ते खोल सकते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp