WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान! बिना कॉल उठाए ही हैक हो सकता है आपका फोन, ऐसे करें बचाव
WhatsApp Safety: क्या आप जानते हैं कि अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल से आपका पूरा फोन हैक हो सकता है? साइबर एक्सपर्ट्स ने WhatsApp के वॉइस कॉल फीचर में एक बेहद खतरनाक सुरक्षा खामी का पता लगाया है. इसमें न लिंक पर क्लिक करना है और न ही फोन उठाना है. ऐसे में जानिए इससे कैसे बचें.

1/7
फेमस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूर्जस के लिए साइबर एक्सपर्ट्स एक खतरनाक अलर्ट जारी किया. इसके तहत WhatsApp के वॉइस वाले फीजर में मौजूद Zero Day Vulnerability के जरिए हैकर्स कॉल से ही आपका स्मार्टफोन हैक कर सकते हैं. हैरान कि बात ये है कि हैकर को अपना काम करने के लिए आपसे कॉल भी उठाना जरूरी नहीं है और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करवाना.

2/7
क्या है Zero Day Vulnerability अटैक?
दरअसल, Zero-Day Vulnerability ऐप में एक ऐसी सुरक्षा खामी होती है, जिसके बारे में ऐप डिवलपर को भी पता नहीं चलता. इसका पता तब चलता है जब हैकर्स इसका फायदा उठा चुके होते हैं. चूंकि इसके लिए कोई तुरंत समाधान या अपडेट उपलब्ध नहीं होता. ऐसे में ये साइबर अटैक हमला बहुत खतरनाक माना जाता है. इस दौरान आपका स्मार्टफोन एक खुली किताब की तरह हैकर्स के सामने बेबस हो जाता है.

3/7
त्योहारों के सीजन में बढ़ जाती है टेंशन
एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे मामले कोई त्योहार या छुट्टियों के समय और भी बढ़ जाते हैं. इस दौरान अक्सर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को इग्नोर नहीं कर पाते. साइबर अपराधी इसी बात का फायदा उठाते हैं और वारदात को अंजाम देते देते हैं. फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के मुताबिक इस समय लोग ज्यादा सतर्क नहीं रहते ऐसे में इसका फायदा ये अपराधी आसानी से उठाते हैं.

4/7
निजी जानकारी चोरी होने का रिस्क
एक बार जब हैकर इस कॉल के जरिए आपके फोन का एक्सेस पा लेता है तो वो आपकी प्राइवेट फोटोज, चैट्स और कॉन्टैक्ट लिस्ट तक आसानी से पहुंच सकता है. इतना ही नहीं आपके बैंक की जानकारी और पासवर्ड भी खतरे में पड़ जाते हैं. आपकी डिजिटल पहचान चोरी होने से लेकर आपके साथ बड़ा वित्तीय फ्रॉड भी हो सकता है.

5/7
WhatsApp को रखें हमेशा अपडेट
इस खतरनाक हमले से बचने का सबसे पहला और आसान तरीका ये है कि आप अपने WhatsApp और फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें. सॉफ्टवेयर कंपनियां अक्सर ऐसे खतरों को रोकने के लिए नए सिक्योरिटी पैच जारी करती रहती हैं. अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो आप अनजाने में ही हैकर्स को न्योता दे रहे हैं.

6/7
सुरक्षा के लिए करें ये उपाय
सुरक्षा को देखते हुए यूजर्स अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर 'Silence Unknown Callers' का विकल्प तुरंत चालू कर देना चाहिए. इससे अनजान नंबरों से आने वाली घंटी आपको परेशान नहीं करेगी और अटैक का खतरा भी कम हो जाएगा. साथ ही, टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करना न भूलें, क्योंकि यह आपके अकाउंट को सुरक्षा की एक मजबूत एक्स्ट्रा लेयर देता है.

7/7
संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत ले एक्शन
अगर आपको अपने फोन की बैटरी अचानक खत्म होने या किसी अनजान ऐप के अपने आप इंस्टॉल होने जैसा कोई शक हो तो तुरंत सतर्क हो जाएं. ऐसे में अपना जरूरी डेटा बैकअप लेकर फोन रीसेट करें और साइबर हेल्पलाइन नंबर कम्प्लेन करें.











