बस ये एक आसान ट्रिक...कोई नहीं देख पाएगा आपकी व्हाट्सएप चैट

social share
google news
1.

1/6

आज के समय में WhatsApp सिर्फ मैसेज भेजने का ऐप नहीं रहा, बल्कि ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में कई बार कुछ पर्सनल या जरूरी चैट्स होती हैं जिन्हें हम सबकी नजरों से दूर रखना चाहते हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो WhatsApp का Lock Chat और Hide फीचर आपके बहुत काम आने वाला है.
 

2.

2/6

आइए आसान और बोलचाल वाली भाषा में समझते हैं पूरा तरीका

सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे आप छिपाना चाहते हैं. ध्यान रहे, चैट को ओपन नहीं करना है. बस उस पर लॉन्ग प्रेस करें. अब ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें. यहां आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी चैट लॉक हो जाएगी.
 

3.

3/6

चैट लॉक होने के बाद WhatsApp की चैट लिस्ट में आपको ऊपर की तरफ Locked Chats नाम का एक अलग फोल्डर दिखेगा. यहीं आपकी लॉक की गई चैट्स सेव रहती हैं.

4.

4/6

अगर आप चाहते हैं कि ये Locked Chats वाला फोल्डर भी किसी को नजर न आए, तो उसके लिए भी WhatsApp ने बढ़िया ऑप्शन दिया है. सबसे पहले Locked Chats फोल्डर को ओपन करें, फिर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें. अब Settings में जाएं और वहां Hide का विकल्प चुन लें.

5.

5/6

जैसे ही आप Hide पर टैप करेंगे, Locked Chats का फोल्डर आपकी चैट लिस्ट से पूरी तरह गायब हो जाएगा. लेकिन ध्यान रखें, इसे दोबारा देखने के लिए आपको एक सीक्रेट कोड की जरूरत होगी. WhatsApp आपसे ये कोड सेट करने को कहेगा. बिना इस कोड के आप छिपे हुए फोल्डर को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

6.

6/6

WhatsApp का ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जो अपनी प्राइवेट चैट्स को पूरी सुरक्षा के साथ छिपाकर रखना चाहते हैं. कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपनी चैट्स को न सिर्फ लॉक कर सकते हैं, बल्कि उन्हें पूरी तरह हाइड भी कर सकते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp