Weather Update Today: ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य में कोहरे की मार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update Today 25 January: मध्य प्रदेश में 25 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कई जिलों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. मंदसौर सबसे ठंडा और खंडवा सबसे गर्म जिला रहा. ग्वालियर, रीवा, सतना समेत 10 जिलों में कोहरे की चेतावनी है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

MP weather
MP weather
social share
google news

MP Weather Update 25 January: मध्य प्रदेश में 25 जनवरी को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सुबह-सुबह घना कोहरा हो सकता है जिससे सुबह ट्रैवल करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. खासकर ग्वालियर-चंबल अंचल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. 

सुबह कोहरा लेकिन दिन में राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जनवरी की सुबह भोपाल और आसपास के इलाकों में आसमान मेघमय रह सकता है और हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. हवा की रफ्तार करीब 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. भोपाल क्षेत्र में अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम करीब 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

इन जिलों में घने कोहरे की आशंका

मौसम विभाग ने जिन जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है, उनमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं. वहीं मध्यम कोहरे का असर भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर और श्योपुर जिलों में देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

बारिश नहीं, मौसम रहेगा शुष्क

25 जनवरी को पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल उत्तर-पश्चिम भारत तक सीमित है और राज्य में इसका सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि 26 जनवरी से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का असर आगे चलकर देखने को मिल सकता है. 

तापमान का हाल: किस जिले में कितनी ठंड-गर्मी

24 जनवरी को दर्ज किए गए तापमान के आधार पर 25 जनवरी को भी कुछ इसी तरह का रुख रहने की उम्मीद है.

सबसे ठंडे जिले और शहर (न्यूनतम तापमान):

  • मंदसौर- करीब 7.3°C
  • राजगढ़- 7.4°C
  • मरुखेड़ा (नीमच) – 7.9°C
  • कल्याणपुर (शहडोल) और पचमढ़ी (नर्मदापुरम)- 8.2°C
  • करौंदी (कटनी)- 9.2°C

सबसे गर्म रात वाले जिले और शहर (न्यूनतम तापमान ज्यादा):

  • नर्मदापुरम- 17.3°C
  • भैरूंदा (सीहोर)-15.8°C
  • जबलपुर- 15.3°C
  • छिंदवाड़ा- 15.2°C
  • पृथ्वीपुर (निवाड़ी)- 14.7°C

दिन में सबसे कम तापमान (अधिकतम तापमान कम):

  • श्योपुर- 23.4°C
  • मरुखेड़ा (नीमच)- 23.9°C
  • मंदसौर- 24.0°C
  • अमरकंटक (अनूपपुर) और पचमढ़ी- 24.2°C
  • मुरैना- 24.5°C

दिन में सबसे ज्यादा गर्म जिले/शहर (अधिकतम तापमान ज्यादा):

  • खंडवा- 31.1°C
  • खरगोन- 30.6°C
  • मंडला- 29.5°C
  • खजुराहो (छतरपुर)- 29.4°C
  • उमरिया- 29.2°C

24 दिसंबर को कैसा रहा मौसम 

राज्य में 24 जनवरी को सबसे अधिक तापमान खंडवा (31.1°C) और सबसे कम न्यूनतम तापमान मंदसौर (7.3°C) दर्ज किया गया था. 25 जनवरी को भी तापमान इसी दायरे में रहने की संभावना है. 

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के आउटलुक के मुताबिक अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2-5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है और फिर दोबारा गिरावट आने के संकेत हैं. साप्ताहिक पूर्वानुमान में भी 25 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क बताया गया है.

ये भी पढ़ें: MP मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के संकेत: कैलाश विजयवर्गीय और विजय शाह की कुर्सी पर संकट? अटकलों का बाजार गर्म

    follow on google news