18 महीने बाद बन रहा है मंगल आदित्य राजयोग, तीन राशियों वालों के किस्मत का खुलेगा ताला!
दिसंबर में सूर्य और मंगल धनु राशि में मिलकर मंगल आदित्य राजयोग बना रहे हैं. यह योग 14 जनवरी 2026 तक रहेगा.इस योग के प्रभाव से करियर, धन, भाग्य और रुके हुए काम पूरे होने के मजबूत योग बन रहे हैं.

1/7
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक दिसंबर का महीना कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. करीब 18 महीनों बाद ग्रहों के सेनापति मंगल और ग्रहों के राजा सूर्य एक ही राशि में मिलकर एक शक्तिशाली मंगल आदित्य राजयोग बना रहे हैं.

2/7
माना जाता है कि मंगल ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक है. जबकि सूर्य आत्मविश्वास, सफलता और नेतृत्व का प्रमुख ग्रह है. इन दोनों के एक साथ आने से धन, करियर और प्रतिष्ठा में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

3/7
7 दिसंबर की रात मंगल धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 16 दिसंबर को सूर्य भी इसी राशि में आ जाएंगे. दोनों ग्रहों की यह युति 14 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी.

4/7
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस दौरान तीन राशियों (धनु, तुला और मिथुन) पर विशेष कृपा बरस सकती है. इनके जीवन में आर्थिक लाभ, प्रमोशन, आत्मविश्वास में वृद्धि और अटके कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं.

5/7
धनु राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ बताया गया है. इस राशि में मंगल उच्च का होता है, और सूर्य के साथ इसकी युति व्यक्ति की बुद्धि, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाती है. लग्न भाव में बने इस योग पर बृहस्पति की दृष्टि होने से लाभ कई गुना बढ़ सकता है.
उपाय: पुखराज धारण करें, इष्ट व कुलदेवता का ध्यान करें, ॐ विष्णवे नमः और ॐ ग्राम ग्री ग्रौ स गुरुवे नमः का जाप करें.

6/7
तुला राशि के लिए मंगल उच्च का होकर तीसरे भाव में शुभ फल देगा. सूर्य-मंगल का संयोग कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां दिला सकता है. प्रमोशन, वेतनवृद्धि या नई जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावना है. शनि के मार्गी होने और बृहस्पति के केंद्र में होने से वर्ष 2026 की शुरुआत नए अवसर लेकर आएगी.
उपाय: देवी-देवताओं की पूजा करें, शिवलिंग पर जल/दूध चढ़ाएं और पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.

7/7
मिथुन राशि वालों के लिए यह युति सातवें भाव में बन रही है, जो रिश्ते और भाग्य दोनों को मजबूत करती है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. करियर में नई नौकरी, प्रमोशन या बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. राहु के शतभिषा नक्षत्र में होने से प्रगति का वेग और तेज हो सकता है. रुके हुए पैसे, बीमा, निवेश या विवादों में लाभ होने के योग हैं.
उपाय: भगवान गणेश और शिव की नियमित पूजा करें.











