स्टेज पर सिंगर AP Dhillon ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को किया KISS, वायरल हुआ बॉयफ्रेंड का रिएक्शन

social share
google news
1

1/8

मुंबई में हुए मशहूर सिंगर AP Dhillon के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस Tara Sutaria स्टेज पर नजर आ रही हैं, जहां उनका सिंगर के साथ खास पल देखने को मिला.

2

2/8

कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को स्टेज पर आमंत्रित किया. इसके बाद दोनों ने साथ में डांस किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एपी ढिल्लों तारा को अपनी बांहों में लेकर परफॉर्म करते दिखे, जिसे देखकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड नजर आई.

3

3/8

डांस के बाद सिंगर ने स्टेज पर ही तारा सुतारिया को Kiss किया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी Kiss को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

4

4/8

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड Veer Pahariya भी ऑडियंस में मौजूद थे. वीडियो में देखा गया कि Kiss के वक्त वीर पहाड़िया स्टेज की ओर देखते रहे. उनका रिएक्शन भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

5

5/8

वीर पहाड़िया का चेहरा काफी गंभीर नजर आया. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके एक्सप्रेशन को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह असहज दिखे तो कुछ ने इसे ओवररिएक्शन बताया.

6

6/8

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ यूजर्स ने इसे एक सामान्य स्टेज मोमेंट बताया. वहीं कई लोगों ने एपी ढिल्लों के व्यवहार पर सवाल उठाए.

7

7/8

एक यूजर ने लिखा, तारा और वीर दोनों ही अनकंफर्टेबल लग रहे हैं. दूसरे ने कहा, स्टेज पर प्रोफेशनल लिमिट होनी चाहिए थी.

8

8/8

बता दें तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक कर चुके हैं. ऐसे में यह वायरल वीडियो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर नई चर्चाएं होने लगी है. (Photo: Filmygyan)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp