23000 फीट की ऊंचाई पर हरियाणा के शहजाद की तबीयत बिगड़ी तो विमान में मौजूद राजस्थान के तनवीर ने बचाई जान, Video चर्चा में
सऊदी अरब से दिल्ली जा रही फ्लाइट में 23 हजार फीट की ऊंचाई पर मेवात के युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पाकिस्तानी एयरस्पेस के ऊपर उड़ान के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी तो स्टाफ घबरा गया. विमान में मौजूद नागौर के मेल नर्स ने शहजाद की जान बचा ली.

सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक हरियाणा के एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वो भी तक जब विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था. शहजाद को सांस लेने में प्रॉब्लम हो गई. विमान में मौजूद बाकी स्टाफ की घबरा गया. विमान में मौजूद मेल नर्स तनवीर ने शहजाद का उपचार किया और उनकी जान बचा ली. अब ये वीडियो काफी चर्चा में है.
हरियाणा के मेवात के रहने वाले शहजाद अहमद सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट SV 0758 पर सवार हुए. फ्लाइट जैसे ही टेक ऑफ हुई तो शहजाद की तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक उनके पास विमान का स्टाफ पहुंचता तब तक विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस में एंटर कर चुका था. उस वक्त विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर था. विमान को तुरंत उतारना और शहजाद की जान बचाना बड़ी चुनौती थी. हालांकि उसी फ्लाइट में राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले तनवीर खान भी थे.
पेशे से मेल नर्स हैं तनवीर
जानकारी के मुताबिक तनवीर पेशे से मेल नर्स हैं और एक अस्पताल में काम करते हैं. वे उमराह करके उसी फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे थे. तनवीर ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और विमान में मौजूद फर्स्ट एड का इस्तेमाल करते हुए शहजाद को ट्रीटमेंट दिया. शहजाद के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा और वे सुरक्षित दिल्ली उतर गए. इसके लिए फ्लाइट स्टाफ ने तनवीर को धन्यवाद दिया और विमान में मौजूद बाकी यात्रियों ने भी तनवीर के इस काम की प्रशंसा की. जान बचाने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें Video
यह भी देखें
इंडिगो फ्लाइट वाले थप्पड़ कांड के बाद पहली बार सामने आया पीड़ित हुसैन अहमद, बताई उस दिन की पूरी कहानी










