Vastu: करोड़पति बनना है तो घर की उत्तर दिशा में रखें ये एक चीज
Vastu Tips: क्या सिर्फ एक छोटी-सी वस्तु आपके घर की किस्मत बदल सकती है? फेमस वास्तु विशेषज्ञ कमल नंदलाल ने उत्तर दिशा से जुड़ा ऐसा रहस्य उजागर किया है, जिसे अपनाकर आम इंसान भी करोड़पति बन सकता है. जानिए क्या है वो खास चीज जो खोल सकती है समृद्धि के दरवाज़े.
ADVERTISEMENT

एक छोटे कस्बे में रहने वाला रमेश (काल्पनिक नाम) अपनी जिंदगी से थक चुका था. दिनभर मेहनत के बावजूद उसकी जेब में पैसे नहीं टिकते थे. एक दिन, थकान और निराशा से भरा, वह दोस्त सुरेश (काल्पनिक नाम) के पास पहुंचा. सुरेश ने चाय देते हुए कहा, "रमेश, परेशान मत हो. मैं एक ज्योतिष को जनता हूं, एक बार तुम उनके पास जाओ. सब ठीक हो जाएगा. दोस्तों की बात मानकर रमेश ज्योतिष के पास गया. जहां उसे कुछ उपाय बताए गए. ऐसे उपाय को करने में पहले तो उसे शर्म आ गई.
लेकिन फिर उसने सोचा कि घर ही पर तो करना है. क्यों ना एक बार आजमा के देख लिया जाए ? फिर अगले दिन उसने शिवलिंग खरीदा, कोना साफ किया, और नियम अपनाए. पहले हफ्ते कुछ नहीं हुआ, पर उसने हिम्मत रखी. जल्द ही बोनस मिला, फिर हर्बल साबुन का बिजनेस शुरू किया. सालभर में वह व्यापारी बन गया, बैंक में लाखों जमा हुए. यह कहानी है मेहनत और वास्तु के उस रहस्य की, जिसने उसकी तकदीर बदल दी.
यह भी पढ़ें...
वहीं, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के क्षेत्र में फेमस कमल नंदलाल ने अपने 'Astro Tak' के वीडियो में एक रहस्य साझा किया है, उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति उसे अपनाकर करोड़पति बन सकता है. उनका दावा है कि घर की उत्तर दिशा में एक खास वस्तु रखने से समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं और धन के देवता कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. इससे आलावा भी उन्होंने वास्तु शास्त्र को लेकर बहुत सी जानकारियां दी चलिए देखते हैं.
उत्तर दिशा का महत्व
कमल नंदलाल ने बताया कि वास्तु शास्त्र और नवग्रह मंडल में उत्तर दिशा को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. यह दिशा धन के देवता कुबेर और भगवान शिव से जुड़ी है. उन्होंने कहा, "उत्तर दिशा से मैग्नेटिक वेव्स निकलती हैं, जो पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध और नॉर्थ पोल से संबंधित हैं. भारत के उत्तर में हिमालय है, जहां भगवान शिव और उनके सखा कुबेर वास करते हैं. कुबेर धन-संपत्ति के अधिपति हैं और स्थिर धन देने वाले देवता माने जाते हैं."
ये भी पढ़िए:अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो अपनाएं ये आसान उपाय और देखें कमाल!
उन्होंने यह भी जोड़ा कि लक्ष्मी चंचल होती हैं, जो आती-जाती रहती हैं, लेकिन कुबेर स्थायी धन का प्रतीक हैं. उनके अनुसार, "धन वही है जो आप बचा पाते हैं, न कि जो आप कमा लेते हैं. अगर आप दस हजार रुपये कमाते हैं और सिर्फ दस रुपये बचा पाते हैं, तो आपका असली धन वही दस रुपये हैं."
क्या रखें उत्तर दिशा में?
कमल नंदलाल ने खुलासा किया कि उत्तर दिशा में एक पारद शिवलिंग रखने से व्यक्ति करोड़पति बन सकता है. पारद यानी पारा, जिसे बुध का धातु भी कहा जाता है, कुबेर की प्रिय वस्तु है. उन्होंने कहा, "पारद शिवलिंग सवा इंच से बड़ा नहीं होना चाहिए और इसका योनिमुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. इस दिशा को हरा-भरा रखें, साफ-सुथरा रखें और भारी फर्नीचर से मुक्त रखें."
कैसे करें तैयारी?
उन्होंने आगे बताया कि उत्तर दिशा में पारद शिवलिंग रखने के साथ-साथ पांच तत्वों का संतुलन जरूरी है. इसके लिए:
अग्नि तत्व: दीपक जलाएं.
वायु तत्व: धूप जलाएं.
जल तत्व: तिलक लगाएं.
पृथ्वी तत्व: प्रसाद रखें.
आकाश तत्व: फूल अर्पित करें.
कमल नंदलाल का कहना है कि अगर इन नियमों का पालन किया जाए, तो सालभर के भीतर करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर उत्तर दिशा में टॉयलेट, भारी सामान या अव्यवस्था है, तो कुबेर का आगमन असंभव है.
कुबेर और शिव का संबंध
कमल नंदलाल ने बताया कि कुबेर को भगवान शिव ने ही धनाधिपति बनाया था. शिव त्रिलोकनाथ हैं और धन के मूल स्रोत हैं. इसलिए उत्तर दिशा को शिव और कुबेर दोनों का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने कहा, "उत्तर दिशा बुद्ध, कुबेर, ब्रह्मदेव और परमशिव से जुड़ी है. इसे सही तरीके से व्यवस्थित करने से समृद्धि निश्चित है."
ये भी पढ़िए: घर में कुत्ता पालने से बदल सकती है आपकी किस्मत! जानिए, आपके लिए कौन सा रंग है शुभ
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.