बिहार में हरियाली की सौगात: वन महोत्सव में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य  

न्यूज तक

बिहार में वन महोत्सव की शुरुआत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ. 3 महीने में लगेंगे 5 करोड़ पौधे, छात्रों और किसानों के लिए खास योजना.

ADVERTISEMENT

Bihar News
Bihar News
social share
google news

सावन की रिमझिम फुहारों के बीच बिहार में हरियाली का उत्सव शुरू हो चुका है. वन महोत्सव के तहत राज्य में अगले तीन महीनों में 5 करोड़ पौधे लगाने का भव्य लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जुलाई को पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. सागवान, जामुन, महोगनी जैसे पेड़ों से बिहार को और हरा-भरा करने की इस मुहिम में हर कोई हिस्सा ले सकता है. स्कूल-कॉलेज के बच्चों से लेकर किसानों और आम लोगों तक, सभी के लिए मुफ्त पौधे और आकर्षक योजनाएं तैयार की गई हैं. आइए, जानते हैं इस हरित क्रांति की पूरी कहानी.  

तीन महीने, 5 करोड़ पौधे

वन महोत्सव के तहत बिहार में जुलाई से सितंबर तक 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. इनमें सागवान, महोगनी, सेमल, जामुन और अर्जुन जैसे पेड़ शामिल हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अनुसार, इस अभियान का मकसद न सिर्फ पौधरोपण करना है, बल्कि वनों का संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाना भी है. अब तक जुलाई में 30 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं, और यह सिलसिला तेजी से चल रहा है.  

वन विभाग और जीविका की बड़ी भूमिका

इस महा-अभियान में कई विभाग और संगठन कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. अकेले वन विभाग 1 करोड़ 7 लाख पौधे लगाएगा. इसके अलावा, जीविका समूह 57 लाख, मनरेगा 1.93 लाख, सरकारी स्कूल-कॉलेज 37.16 लाख और किसान 56 लाख पौधे लगाने में योगदान देंगे. ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक संगठन और गैर-सरकारी संस्थाएं भी इस मुहिम का हिस्सा हैं.  

यह भी पढ़ें...

पौधों की देखभाल के लिए खास योजना

पौधे लगाना ही काफी नहीं, उनकी देखभाल भी जरूरी है. इसके लिए विभाग ने किसानों को प्रति पौधा 10 रुपये देने का प्रस्ताव रखा है. तीन साल तक पौधों की देखभाल करने वाले किसानों को प्रत्येक पेड़ के लिए 60 रुपये और पहले दिए गए 10 रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. यह योजना न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेगी.  

छात्रों और आम लोगों का जोश

वन महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘मिशन मेरी लाइफ’ के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर स्कूल के छात्र को 2-2 पौधे मुफ्त दिए जाएंगे. सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को भी मुफ्त पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आम लोग भी इस अभियान में शामिल हो सकते हैं और 5 मुफ्त पौधे ले सकते हैं. राज्य की पौधशालाओं में सागवान, जामुन, अर्जुन जैसे कई प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं. अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर 0612-2226911 पर संपर्क किया जा सकता है.  

1950 से चली आ रही परंपरा

वन महोत्सव की शुरुआत 1950 में हुई थी, और तब से हर साल यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम साबित होता है. इस बार 5 करोड़ पौधों का लक्ष्य बिहार को हरियाली की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp