गोकुल जलाशय संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंत्री सुनील कुमार ने दिए अहम निर्देश

NewsTak

बक्सर स्थित गोकुल जलाशय के निरीक्षण के दौरान पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने उसके संरक्षण और विकास के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

NewsTak
Representational Image
social share
google news

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने गुरुवार को बक्सर जिले के गोकुल जलाशय का निरीक्षण किया. उन्होंने जलाशय की वर्तमान स्थिति, पारिस्थितिकीय संतुलन एवं चल रहे संरक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थानीय प्रशासन और विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गोकुल जलाशय न केवल एक जलस्रोत है, बल्कि यह इलाके के पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए भी बहुत जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलाशय को साफ-सुथरा रखा जाए, पानी की गुणवत्ता बनी रहे और वहां रहने वाले जीव-जंतुओं को कोई नुकसान न पहुंचे.
    
उन्होंने यह भी बताया कि जलाशय और इसके आस-पास के इलाके को बचाने के लिए आम लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है. मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि जलाशय के चारों तरफ पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के लिए अनुकूल माहौल बनाए रखा जाए. निरीक्षण के समय पर्यावरण विभाग और वन विभाग के कई अधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने मंत्री को जलाशय से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. विभागीय मंत्री का यह दौरा गोकुल जलाशय को सुरक्षित और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp