Bihar Election 2025: अक्षरा सिंह ने किया पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का सपोर्ट, खुद राजनीति में आने के सवाल पर दिया ये जवाब
बिहार चुनाव में काराकाट सीट पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सपोर्ट मिला। अक्षरा ने कहा-मैं एक महिला होने के नाते उनके साथ हूं.

बिहार चुनाव में काराकाट की सीट काफी चर्चा है. लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह निर्दलीय मैदान में थे. हालांकि वे जीत नहीं पाए. अब विधानसभा चुनाव में काराकाट विधानसभा सीट से उनकी पत्नी ज्योति सिंह मैदान में हैं. तब ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार और अपने पति पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आईं. इस बार ज्योति सिंह अकेले ही अपने प्रचार में हैं.
ज्योति सिंह को पति पवन सिंह का नहीं बल्कि भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का सपोर्ट मिल रहा है. वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी ज्योति सिंह का सपोर्ट करने की बात कही है. बिहार तक से खास बातचीत में अक्षरा सिंह ने कहा कि साफ कहा- ''मैं उनका समर्थन करती हूं.
आज बेचारी जो भी कर रही है अपने बलबूते पर कर रही है. अपने जीवन में कौन किस पड़ाव से गुजर रहा है, अपने जीवन में किस तरीके से जूझ रहा है ये आप हम नहीं तय कर सकते हैं. हमें आंकलन करने का हक है. तो मुझे ऐसा लगता है अगर हम सपोर्ट नहीं कर सकते हैं तो हम एक दूसरे को खींचेंगे क्यों? इसलिए मैं उनके समर्थन में हूं और मैं चाहूंगी एक महिला होने के नाते वे बहुत आगे तरक्की करें. भगवान करें वे जीत जाएं.''
यह भी पढ़ें...
खुद राजनीति में आने को लेकर अक्षरा सिंह ने क्या कहा?
राजनीति में आएंगी के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा- अभी मेरा इंट्रेस्ट नहीं है. अभी फिलहाल मैं कामधाम में लगी हूं. उम्मीद करती हूं कि जिस क्षेत्र में आई हूं वही अच्छे से कर लूं. उसके बाद देखा जाएगा.
वे तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं- अक्षरा
भोजपुरी इंडस्ट्रीज के कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. आप सपोर्ट करेंगी? इस सवाल के जवाब में अक्षरा सिंह ने कहा- वे तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं. सपोर्ट कोई मांगेगा और अपना समझेगा, अपनत्व देगा तभी तो जाएंगे सपोर्ट करने. जो खुलेआम सरेआम मेरा अनादर करते हों उनके साथ क्या सपोर्ट करेंगे.
यहां देखिए पूरा इंटरव्यू
यह भी पढ़ें:
Bihar election 2025: पवन सिंह के फैन्स पर भड़कीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह, दी ये नसीहत










