Bihar Elections 2025: कन्हैया कुमार ने दिल्ली और बेगूसराय दो जगह डाला वोट? जानें वायरल तस्वीरों की सच्चाई

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को लेकर बवाल मचा. दावा किया गया कि उन्होंने दिल्ली और बेगूसराय दोनों जगह वोट डाला है. दो तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें उनके हाथ पर स्याही लगी दिखी. लेकिन हमारी पड़ताल में सामने आया कि कन्हैया कुमार ने केवल बेगूसराय में वोट किया था, दिल्ली में नहीं.

कन्हैया कुमार का दिल्ली और बेगूसराय में वोट देने का फोटो वायरल
कन्हैया कुमार(फाइल फोटो)
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की प्रक्रिया 6 नवंबर को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस बार राज्य में आजादी के बाद रिकॉर्ड तोड़ 64.69% वोटिंग हुई जो लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को लेकर बवाल मचा. दावा किया जाने लगा कि कन्हैया कुमार ने बिहार चुनाव में बेगूसराय में वोट डाला और लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्ली में वोट डाला था और इन दोनों जगहों की तस्वीरें वायरल होने लगी. लेकिन जब हमने इस पड़ताल की तो पूरी बात सामने आई. आइए विस्तार से जानते है क्या है इन वायरल तस्वीरों की सच्चाई.

कन्हैया कुमार के तस्वीरें वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर कल दो तस्वीरें वायरल हो रही थी. एक तस्वीर में वे दिलीप पांडे के साथ खड़े नजर आ रहें है और विक्ट्री का सिंबल दिखा रहे है. दूसरी तस्वीर में कन्हैया कुमार ने बीते कल बेगूसराय में वोट डालने के बाद खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. इन दोनों ही तस्वीरों में कन्हैया कुमार के हाथ के अंगुलि में इंक लगा हुआ दिखाई दे रहा है.

यहां देखें वायरल तस्वीरें

वायरल तस्वीरों की क्या है सच्चाई?

इन दोनों फोटो को जोड़कर सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार को लेकर तरह-तरह की बातें कि जाने लगी. इस बीच जब तस्वीरों की पड़ताल की गई तो चला कि कन्हैया कुमार ने दिल्ली में वोट डाला ही नहीं था. वायरल हो रही एक तस्वीर 25 मई 2024 की है जब कन्हैया कुमार अलग-अलग पोलिंग बूथ्स पर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

वोटिंग के दिन वे अपनी कॉन्स्टिट्यूएंसी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जा रहे थे क्योंकि वहां से वह चुनाव लड़ रहे थे. इसलिए वे अलग-अलग पोलिंग स्टेशन पर जा रहे थे और उस दौरान की यह तस्वीर है. इंक्ड फिंगर पर तफ्तीश करने पर सामने आया है कि कन्हैया कुमार ने 13 मई 2024 को बिहार के बेगूसराय में वोट डाला था और वहीं इंक उनके फिंगर पर लगी हुई है.

साथ ही कल कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट दिया है. साथ ही उन्होंने खुद ही यह फोटो पोस्ट की है. यानी की सोशल मीडिया पर चल रहे दावे गलत है और कन्हैया कुमार ने दिल्ली में वोट डाला ही नहीं था.

कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?

दरअसल पहले चरण के मतदान के बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और आरएसएस प्रचारक राकेश सिन्हा के दो फोटो वायरल हुए. राकेश सिन्हा ने बीते कल बेगूसराय में वोट किया और फोटो पोस्ट की. उसके बाद लोगों ने दिल्ली विधानसभा वाले वोटिंग की तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी और पूछा कि आपने तो कुछ महीनों पहले यानी इस साल के शुरुआत में आपने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में वोट किया था. अब अचानक आप बेगूसराय में वोट कैसे कर रहे हैं? 

इस पर राकेश सिन्हा ने जवाब भी दिया कि, मेरा नाम दिल्ली के मतदाता सूची में था. बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गांव मनसेरपुर बेगूसराय करा लिया. राकेश सिन्हा से शुरू हुई इस आंधी ने कन्हैया कुमार को भी अपने चपेट में लिया.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election Ground report: प्रशांत किशोर अर्श पर या फर्श पर, वोट काटेंगे या बनेंगे किंग मेकर?

    follow on google news