IAS Nagarjun B Gowda पर लगे ऐसे आरोप, 51 करोड़ रूपयों के घपले से हुआ बड़ा विवाद! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

IAS Nagarjun B Gowda, Shrushti Jayant Deshmukh, Madhya Pradesh, Charchit Chehra

social share
google news

 

डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा, 2018 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर हैं, इनकी काबिलीयत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वो डॉक्टरी पढ़ाई करने के साथ-साथ UPSC का एग्जाम क्रैक कर IAS ऑफिसर बने हैं... इस वक्त नागार्जुन मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के बुरहानपुर में जिला पंचायत CEO के पद पर हैं... पत्नी सृष्टि देशमुख भी IAS ऑफिसर हैं और अक्सर खबरों में रहती हैं... लेकिन इस वक्त नागार्जुन एक बड़े गोलमाल के चलते खबरों की हैडलाइन बन रहे हैं... चर्चा हो रही लाख-दो लाख नहीं बल्कि 51 करोड़ रूपए को लेकर, जिसे सुन किसी को भी झटका लग जाए... मामला सामने आया है एक RTI एक्टिविस्ट अर्जुन जाट की एक दलील के चलते... इसलिए नागार्जुन बी गौड़ा बने हैं हमारे शो के खास यानी चर्चित चेहरा... क्या है ये मामला? कौन है IAS नागार्जुन बी गौड़ा जिन पर लग रहे हैं बड़े आरोप और क्यों नागार्जुन और उनकी पत्नी को कहा जाता है सेलिब्रिटी IAS कहा गया? इन सारे सवालों के जवाब तलाशेंगे इस वीडियो में... तो बने रहें वीडियो के आखिर तक....

यह भी देखे...

    follow on google news