Bihar: पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, सरकार दे रही है मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए फंड

NewsTak

Bihar Government Scheme: बिहार सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत BPSC, UPSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1728 से अधिक छात्रों को ₹30,000 से ₹1 लाख तक की आर्थिक सहायता दी गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारियों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना है. जिससे वे बिना किसी वित्तीय परेशानियों के अपनी तैयारी जारी रख सकें.

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुल 2363 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए प्राप्त कुल 2099 आवेदनों में से 1728 पात्र अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2024 के लिए प्राप्त कुल 39 आवेदनों में से 21 अभ्यर्थियों को पात्रतानुसार एक-एक लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से प्रोत्साहन राशि वितरित कर दी गई है. 

यूपीएससी सीडीएसई, सीएपीएफ, एनडीए और एनए परीक्षाओं के लिए प्राप्त कुल 33 आवेदनों के अंतर्गत आगे के चरणों की तैयारी हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. एसएससी व सीजीएल परीक्षाओं के लिए प्राप्त कुल 165 आवेदनों में प्रत्येक अभ्यर्थी को 30-30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आरबीआई ग्रेड-बी और एसबीआई व आईबीपीएस परीक्षाओं के लिए अबतक प्राप्त 27 आवेदनों पर प्रत्येक अभ्यर्थी को 30-30 हजार- रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

इस योजना के अंतर्गत, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता छात्रों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारियों के लिए सक्षम बनाती है. जो अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण को उत्तीर्ण करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://bcebconline.bihar.gov.in के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सभी इच्छुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और इस योजना का लाभ उठाएं. बिहार सरकार का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और उच्च सरकारी सेवाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है.

    follow on google news
    follow on whatsapp