Bihar News: बाहुबली अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे मोकामा के पूर्व विधायक

न्यूज तक

Anant Singh: बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में बुधवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बेखौफ अपराधियों ने जानलेवा हमला कर  किया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 

ADVERTISEMENT

अनंत सिंह जेल से आए बाहर
अनंत सिंह जेल से आए बाहर
social share
google news

बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में बुधवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बेखौफ अपराधियों ने जानलेवा हमला कर  किया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना के समय अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अनंत सिंह जब गांव में घूम रहे थे, तभी अचानक कुछ अपराधी वहां पहुंचे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले के जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी जवाबी फायरिंग की. चश्मदीदों का कहना है कि दोनों तरफ से लगभग 60-70 राउंड गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में अनंत सिंह को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए.

सोनू-मोनू गैंग पर आरोप

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस फायरिंग के पीछे कुख्यात सोनू-मोनू गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने इस हमले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. कई थानों की पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की ये तस्वीर Social Media पर है Viral, जान लीजिए क्या है सच्चाई

अनंत सिंह की छवि और विवाद

अनंत सिंह जिन्हें "छोटे सरकार" के नाम से जाना जाता है, बिहार की राजनीति में एक चर्चित और विवादास्पद चेहरा रहे हैं. उनके समर्थकों का मानना है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश का नतीजा हो सकता है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

गांव में दहशत और तनाव

इस घटना के बाद नौरंगा-जलालपुर गांव के लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बनता है. वहीं, अनंत सिंह के समर्थकों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने कहा है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के भाषण से हुआ 250 रुपए का नुकसान, केस करने पहुंचा युवक, बिहार में अजीबोगरीब मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp